News Times 7
देश /विदेश

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने गिनाए शराब पीने के फायदे! बोलीं- थोड़ी पीने से शराब औषधि का काम करती है

भोपाल: भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का शराब पीने को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का कहना है कि थोड़ी शराब पीने में कोई बुराई नहीं है। उन्होंने शिवराज सरकार की नई आबकारी नीति पर पूछे गए मीडिया के सवाल का जवाब देते कहा कि शराब औषधि का काम करती है, असीमित मात्रा में लेने से वो नुक़सान का काम करती है।

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि शराब सस्ती हो या महंगी हो, शराब जहां औषधि का काम करती है। शराब यानी अल्कोहल आयुर्वेद में सीमित मात्रा में औषधि होती है और असीमित मात्रा में पीने से जहर का काम करती है। इसको सबको समझना चाहिए और सुनना चाहिए। अधिक मात्रा में पीने वालों को समझकर इसका अधिक मात्रा में सेवन बंद करना चाहिए।

कांग्रेस का तंज
साध्वी ठाकुर के बयान के बाद कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि- भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अब बता रही है कि “शराब औषधि का काम करती है, असीमित मात्रा में लेने से वो नुक़सान का काम करती है“

Advertisement

सांसद जी के मुताबिक़ सीमित मात्रा में वो नुक़सान देह नही है , सबको समझना चाहिये। सांसद जी शराब का नहीं उसकी मात्रा का विरोध कर रही है। लगता है पूरी भाजपा प्रदेश को शराब में डुबाने में लगी हुई है। शराब सस्ती की जा रही है , घर- घर शराब , माल , सुपर बाज़ार , एयरपोर्ट सभी जगह शराब…भाजपा राज में पियो मगर प्यार से , बस मदहोश रहो..ताकि भाजपा सरकार की सच्चाई जान ना सको…।

Advertisement

Related posts

मुनव्वर राणा पर फूटा अयोध्या के संतों का गुस्सा, कहा- योगी आ रहे हैं, UP छोड़कर फौरन चले जाएं

News Times 7

बिहार की 30 हजार एकड़ जमीन का कौन है असली मालिक, सरकार ने विधानसभा में दिया जवाब

News Times 7

केशव मौर्य के बाद अब दूसरे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की सीट पर निगाहें, यहां से हो सकते हैं प्रत्याशी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़