News Times 7
राजनीति

शराबबंदी के मुद्दे पर बिहार में फिर गरमाई सियासत, RJD ने CM नीतीश को दी अविश्वास प्रस्ताव की धमकी

पटना। बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban Law) में संशोधन की तैयारी चल रही है। इससे सियासत गर्म हो गई है। शराबबंदी कानून में खामियां बताते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुख्य प्रवक्ता व विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार (Nitish Kumar Government) शराबबंदी कानून में संशोधन जनता और आरजेडी के मुताबिक करे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आरजेडी बिहार विधानसभा के बजट सत्र (Bihar Assembly Budget Session) में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) लाएगा। आरेजडी की इस धमकी पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने भी पलटवार किया है।

शराबबंदी कानून पर अविश्‍वास प्रस्‍ताव की धमकी

आरजेडी के मुख्‍य प्रवक्‍ता व विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार के दौरान लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को शराबबंदी कानून को इतना कड़ा नहीं बनाने को कहा था। उसी वक्‍त लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि इससे जनता की समस्याएं बढ़ेंगी। जब शराबबंदी कानून के कारण जनता की समस्या बढ़ गई, तब एक बार फिर यह कहा कि शराबबंदी कानून फेल है। कानून में संशोधन जनता और आरजेडी के मुताबिक होना चाहिए, अन्‍यथा इस मुद्दे पर पार्टी अविश्वास प्रस्ताव लाकर वोटिंग की मांग करेगी

Advertisement

आरजेडी का आरोप: पकड़े नहीं जा रहे रसूखदार

भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाया कि शराबबंदी कानून के विफल होने के पीछे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराब माफिया (Liquor mafiya) से मिले कुछ करीबी लोग व कुछ बड़े नेता व अधिकारी हैं। जब से कानून बना है, जहरीली शराब से सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। सवाल यह है कि करीब 1.40 लाख गरीब शराबबंदी कानून के तहत जेलों में बंद हैं। फिर, आखिर शराब बेचने वाले वे रसूखदार लोग कौन हैं, जिनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है?

शराबबंदी के जनविरोधी प्रावधानों का विरोध

Advertisement

भाई वीरेंद्र ने स्‍पष्‍ट किया कि वे शराब चालू करने के पक्ष में नहीं कह रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि कड़े कानून के ऐसे प्रावधानों, जिनपर अमल नहीं हो रहा है और जिनसे जनता परेशान है, आरजेडी उनके खिलाफ है।

आरजेडी पर जेडीयू ने किया कड़ा पलटवार

दूसरी ओर आरजेडी की शराबबंदी को लेकर अविश्वास प्रस्ताव की धमकी पर जेडीयू ने भी कड़ा पलटवार किया है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि सरकार शराबबंदी कानून में संशोधन कर रही है। अगर आरजेडी को शराबबंदी कानून पर इतना ही ऐतराज है, तो वह शराबबंदी कानून खत्म करने का मामला सदन में लाए, ताकि जनता शराबबंदी कानून लागू करने के समय सरकार के साथ खड़ी पार्टी का असली चेहरा देख सके।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मिर्जापुर में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महिलाओं और बेरोजगारों पर कहीं बड़ी बात…

News Times 7

पंजाब जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा दावा- सिद्धू मूसेवाला की हत्या से दूर-दूर तक कोई संबंध नही

News Times 7

आर्थिक मोर्चे पर राहुल ने सरकार को घेरा,-‘मोदी है तो मुमकिन है’

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़