News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

उत्तर प्रदेश में बिहार से सस्ता बिक रहा है पेट्रोल और डीज़ल जानिए कैसे है प्रति लीटर ?

बढ़ते डीज़ल और पेट्रोल के भाव ने लोगो के कमर तोड़ दिया है हर रोज बढ़ते डीज़ल और पेट्रोल के भाव से लोगो की परेशानी बढ़ रही है वही देश में अगल अलग राज्यों में अलग -अलग रेट से लोग प्रभावित कर रहे है अगर बात करे तो उतर प्रदेश से ही बिहार के रेट में बड़ा फर्क है और इस वहज से उत्तर प्रदेश से सटे हुए जो प्रदेश है वहाँ से लोग उत्तरप्रदेश डीजल और पेट्रोल खरीदने आ जाते है उत्तर प्रदेश सरकार अन्य राज्यों के अपेक्षा वैट और एक्साइस ड्यूटी कम लेती है ये कारण है ,ये कारण है की उत्तर प्रदेश में डीजल और पेट्रोल की खपत भी ज्यादा बढ़ गई है , और रेट में फर्क की बात करे तो डीजल के रेट में लगभग 11 रुपया तो पेट्रोल के रेट में 5 – 6 का फर्क आता है ,शनिवार को भले ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई वृद्धि न की हो, लेकिन इसके बावजूद पड़ौसी राज्यों में कीमतों का बड़ा अंतर लोगों को परेशान कर रहा है। Petrol Diesel Price 5 Rs Cheaper In Uttar Pradesh Than Bihar - यूपी में  बिहार से 5 रुपए प्रति लीटर सस्ता मिल रहा है पेट्रोल, जानिये क्या है गणित |  Patrika News

देश में सर्वाधिक महंगे पेट्रोल की बात करें तो यह राजस्थान के श्रीगंगानगर में मिल रहा है। यहां पेट्रोल की कीमतें शुक्रवार को बढ़कर 108.07 रुपये हो गई थीं। वहीं डीजल भी यहां 100.82 रुपये पर है। दूसरी ओर मध्य प्रदेश के अनूपपुर की बात करें तो यहां भी पेट्रोल 107.71 और डीजल 98.74 रुपये पर है। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 94.14 और डीजल 88.10 रुपये प्रति लीटर पर है। ऐसे में गंगानगर के मुकाबले लखनऊ में पेट्रोल 14 रुपये और अनूपपुर के मुकाबले करीब 13.5 रुपये सस्ता है। बता दें कि मध्य प्रदेश की एक बड़ी सीमा यूपी से लगती है। वहीं राजस्थान का धौलपुर जिला उत्तर प्रदेश सीमा से सटा है। Petrol and diesal being sold cheaper in UP and Nepal than in Bihar

यहां है देश में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल 

शहर का नाम  पेट्रोल रुपये/लीटर  डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 108.07 100.82
रीवा 107.34 98.41
परभणी 105.38 95.89
इंदौर 105.2 96.44
भोपाल 105.13 96.35
जयपुर 103.57 96.69
मुंबई 103.08 95.14
दिल्ली 96.93  87.69
चेन्नई 98.14 92.31
लखनऊ 94.14 88.10

(स्रोत- IOC SMS)

Advertisement

चुनाव के चलते ठहरे थे दाम

बीते मार्च से देश के 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव की हलचल थी। जिसके चलते कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। सरकारी तेल कंपनियों ने 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि बीते मार्च-अप्रैल के दौरान डीजल के दाम में ठहर ठहर कर चार दिन 77 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई।Petrol Price: इन देशों में पानी से भी सस्ता है पेट्रोल और डीज़ल, जानिए  क्यों और कहां | Cheapest rate petrol price in these countries is ripees 2 4  per litre check

आप भी पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम

इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे

Advertisement
Advertisement

Related posts

कांग्रेस से टिकट न मिलने के विरोध में अपना सिर मुंडवाने वाली राज्य महिला कांग्रेस की पूर्व प्रमुख लतिका सुभाष,NCP में होंगी शामिल

News Times 7

लैंड फॉर जॉब कथित घोटाला मामले में सीबीआई ने की चार्जशीट दाखिल तेजस्वी यादव का आया नाम, हो सकती हैं गिरफ्तारी

News Times 7

Tottenham’s Eric Dier climbs into crowd to confront fan

Admin

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़