News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

चेक कीजिए कही आपके जेब में रखा 2000 का नोट जाली तो नहीं

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटरनेशनल सिंडिकेट नकली नोटों का खुलासा किया है. दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक, यह नकली नोट पाकिस्तान में छापे गए थे और फिर इन्हें अलग-अलग रूट के जरिए भारत भेजा गया था. स्पेशल सेल ने 8 लाख के नकली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि ये सभी नोट दो-दो हजार रुपये के हैंभारत में बढ़ रहा है नकली नोटों का कारोबार! ऐसे पहचानें आपकी जेब में रखा 2000  और 500 का नोट असली हैं या नकली - know how to check 2000 and 500

दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल के मुताबिक, आरोपियों से बरामद 8 लाख के सभी नोट 2000 रुपये के हैं. साथ ही पता चला है कि नकली नोटों की खेप बांग्‍लादेश से होते हुए मालदा के रास्ते दिल्ली तक लाई गई थी. दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी पिछले दो साल में 8 करोड़ रुपये नकली नोट भारत में खपा चुके हैं. वहीं, यह नोट पहले पाकिस्तान से गल्फ देशों और फिर नेपाल व बांग्लादेश होते हुए भारत पहुंचते थे.

गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले
दिल्‍ली पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम फिरोज शेख और मुफजूल शेख हैं. यह दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. स्‍पेशल सेल ने इन दोनों को राजधानी दिल्ली के कालका जी मंदिर के पास से एक ट्रेप लगाकर नोटों के साथ गिरफ्तार किया है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के मुताबिक, इससे पहले 2019 में करीब 20 लाख के नकली नोट बरामद किए थे. ये नोट भी पाकिस्तान के रास्ते भारत लाए गए थे. वहीं, पिछले साल यानी 2020 में भी दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल की अलग-अलग टीमें लाखों रुपये के नकली नोट बरामद कर चुकी हैं. अगर इस साल की बात करें तो स्‍पेशल सेल ने करीब 30 लाख ने नकली नोट बरामद किए हैं.अगर एटीएम से ही निकलें नकली नोट तो क्‍या करें, जानिए - Jansatta

नोट में यूज हुई उच्च भारतीय तकनीक का भी नकली नोट में हुआ इस्तेमाल
इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और भारतीय खुफिया एजेंसियों की संयुक्त जांच में खुलासा हुआ था कि 2000 और 500 के नए नोट एक और प्रमुख सिक्यॉरिटी फीचर की भी पहली बार आईएसआई के गुर्गों ने हू-ब-हू नकल कर ली है. 2000 के नए भारतीय नोट के एकदम बाईं और दाईं ओर के किनारे में ‘ब्लीड-लाइनें’ खींची गई हैं. ये सात लाइनें असल में विशेष रूप से नेत्रहीनों को नोट की पहचान आसानी से कराने में सहायक होती हैं. यह भी उच्च भारतीय तकनीक का ही कमाल है कि नोट को गोल आकार में मोड़ने पर इन लाइनों के आपस में सधे हुए तरीके से मिल पाना अब तक लगभग नामुमकिन समझा जाता था.2000 का एक नोट छापने में सरकार को कितना खर्चा आता है? - Cost of printing  currency notes of rupees 2000, 500, 100, 50, 20, 10 and five

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

भारत सरकार 5जी नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए ऐपल, सैमसंग और अन्य मोबाइल फोन निर्माताओं पर बनाएगी दबाव

News Times 7

31 मई, 2021 तक भारत ने अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों के परिचालन पर लगाए प्रतिबंध

News Times 7

चुनावी मौसम में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, डीए बढ़कर हुआ 50 फीसदी, इस तारीख से जुड़कर मिलेगा एरियर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़