News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

भीषण ठंड में भी जारी है पंजाब में रेल रोको आंदोलन ट्रैक पर डटे किसान, 84 ट्रेनें अब तक रद्द,

पंजाब में अपनी अन्न के मूल्य में बढ़ोतरी को लेकर पंजाब में रेल रोको आंदोलन जारी है जहाँ भीषण ठंड में भी किसान रेलवे ट्रैक पर डटे हुए है , किसान मजदूर संघर्ष समिति की तरफ से सोमवार को अपनी मांगों को लेकर पंजाब में चार स्थानों पर शुरू किया गया रेल रोको आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। ठंड में किसान रात भर ट्रैक पर डटे रहे। किसानों ने जालंधर-अमृतसर सेक्शन, जालंधर कैंट-पठानकोट, अमृतसर-खेमकरण व फिरोजपुर में बस्ती टैंका वाली में रेल पटरी पर धरना लगाया हुआ है। रेल रोको आंदोलन के चलते 84 ट्रेनें रद्द हैं, 47 को डायवर्ट किया गया है। 25 ट्रेनें, जिन्हें जिस स्टेशन पर रद्द किया गया है, वहीं से अपने निर्धारित स्टेशनों को रवाना कर दी गई हैं। सरकार ने मंगलवार शाम पांच बजे किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है।Farmers Protest Indian Railways: किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण आज कई ट्रेनें  रद्द, रेलवे ने की खास तैयारी - Rail Roko Farmers Protest indian railways  cancel train list Farmers to

किसान संगठन का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक उनका पक्का धरना जारी रहेगा। धरने पर बैठे एक किसान का कहना है कि हमने देवीदासपुरा ट्रैक जाम कर दिया है। हम चाहते हैं कि पंजाब सरकार और केंद्र हमारी मांगों को पूरा करें। हम यहां खराब मौसम में विरोध कर रहे हैं, उन्हें कुछ चिंता दिखानी चाहिए।देशभर में रेल रोको आंदोलन आज, सरकार पर दवाब बनाने की किसानों की कोशिश -  Farmers' protests: 4-hour nationwide 'rail roko' today - News AajTak
अपने साथ राशन-पानी और बिस्तर लेकर पहुंचे हैं किसान
किसान नेता सतनाम सिंह पन्नू व सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसान बिस्तर लेकर धरनास्थल पर पहुंच चुके हैं। धरना दिन-रात जारी रहेगा। 29 सितंबर को सीएम चन्नी के साथ हुई बैठक में सभी मांगों को हल करने भरोसा दिया था। यदि सरकार ने जल्द मांगें नहीं मानीं तो 22 दिसंबर से तीन अन्य जगहों पर धरने शुरू होंगे। सोमवार को किसानों ने जंडियाला-मानावाला ट्रैक, जालंधर-पठानकोट रेल मार्ग, टांडा उड़मुड़ फिरोजपुर ट्रैक और अमृतसर-खेमकरण रेल मार्ग पर धरना दिया था। धरनास्थल पर किसान अपने साथ राशन-पानी और बिस्तर लेकर पहुंचे थे।Farmers block tracks, stop trains: Nationwide 'rail roko' agitation in  photos | Latest News India - Hindustan Times
किसान नेताओं की मांग
किसानों के मुताबिक फसलों के दाम पिछले 50 सालों में अस्सी फीसदी बढ़े हैं, जबकि लागत खर्च तीन सौ गुना बढ़ गई है। इससे किसान कर्ज तले दबे हैं। वे खुदकुशी कर रहे हैं। आने वाले समय में केंद्र सरकार एमएसपी बंद करने की तैयारी कर रही है। ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का सरकार प्रति एकड़ का पचास हजार रुपये मुआवजा दे। किसान आंदोलन में शहीद होने वाले किसानों के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की। गन्ने की फसल का बकाया तुरंत जारी किया जाए। नए रेट से गन्ने की पेमेंट की जाए।Farmers begin rail roko agitation in Punjab, several trains suspended - The  Federal
किसान जत्थेबंदियों के रेल रोको आंदोलन के चलते फिरोजपुर डिवीजन से अन्य दूर-दराज शहरों को चलने वाली 39 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके अलावा दूर दराज शहरों से पंजाब में आने वाली तकरीबन 18 ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया।  -सीमा शर्मा, प्रबंधक रेल मंडल फिरोजपुर रेल डिवीजन

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566 या  Email : 1newstimes7@gmail.com

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

वर्दी के नशे में चूर बिहार पुलिस के एएसआई ने की दिव्यांग शिक्षक की जमकर पिटाई

News Times 7

अब किसी फ्लाइट में नहीं चढ़ पाएगा ये पैसेंजर! ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में जाएगा नाम, Indigo Airline: पायलट पर किया था हमला

News Times 7

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के खतरे को देखते हुए अधिकारियों के साथ पीएम मोदी की बैठक

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़