News Times 7
बड़ी-खबर

किसानों को आतंकी कहने वाली राष्ट्रवादी कंगना ने भारत को बताया जिहादी देश

बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत हमेशा उटपटांग बयानों के वजह से सुर्खियों में बनी रहती है ,अन्नदाताओ को आतंकी कहने वाली राष्ट्रवादी कंगना किसानो को राष्ट्रवाद की मुहर तभी लगाती जब वह अपने हक़ और अधिकारों के लिए सरकार से नहीं कहते ख़ैर तीनो कृषि बिल के ख़त्म करने की घोसणा होने पर सबसे बड़ा दुःख कंगना को हुआ है ,राष्ट्रवादी कंगना ने दुःख प्रकट करते हुए इस घटना को दुखद बता दिया,

आज सुबह ही पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, मैं देश वासियों के क्षमा मांगते हुए, सच्चे मन से कहना चाहता हूं कि हमारे प्रयास में कमी रही होगी कि हम उन्हें समझा नहीं पाए। आज मैं आपको यह बताने आया हूं, कि हमने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। मेरी किसानों से अपील है कि अपने घर लौटें, खेतों में लौटें। हालांकि कंगना रणौत पीएम के इस फैसले से खुश नहीं हैं।किसानों को आतंकवादी कहने वाली कंगना को सोशल मीडिया पर मिला जवाब

कंगना ने लिखी यह बात
ट्विटर पर बैन हो चुकीं कंगना रणौत ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘दुखद, शर्मनाक और सरासर गलत… अगर संसद में बैठी सरकार के बजाय गलियों में बैठे लोग कानून बनाना शुरू कर दें तो यह भी एक जिहादी देश है… उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते हैं।’

Advertisement

किसानों को कहा था आतंकी
बता दें, इससे पहले कृषि बिल के समर्थन में कंगना ने किसानों को आतंकी तक कह दिया था। उन्होंने लिखा था- प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे गलतफहमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की एक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फर्क पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गयी मगर इन्होंने खून की नदियां बहा दी।

हालांकि इस बयान के बाद कंगना की काफी आलोचना हुई थी। कंगना के इस ट्वीट के बाद   #Arrest_Castiest_Kangna    समेत अलग-अलग हैशटैग ट्रेंड करने लगे और उसमें कंगना रणौत को गिरफ़्तार करने की मांग उठने लगी। एक्ट्रेस के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 44, 108, 153, 153 A और 504 के तहत दर्ज किया गया था।कंगना रनौत के दफ्तर में तोड़फोड़ पर कोर्ट में सुनवाई आज, BMC को देना होगा  जवाब - kangana ranaut vs bmc bombay high court hearing today office  demolish case tmov - AajTak

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

जिंदा जलते हुए लोगों के चिखो से गूंजा यमुना एक्सप्रेसवे

News Times 7

जानिये क्या है पीएम किसान मानधन योजना जहां किसानो को मिलेगा 3 हजार रुपया महीना

News Times 7

लाल किले के गुंबज पर झंडा फहराने वाला और दिल्ली हिंसा का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार 7 दिन की पुलिस रिमांड पर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़