News Times 7
देश /विदेशराजनीति

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को दी धमकी कहा हम तुम्हारी जुबान काट लेंगे

केंद्र की किसान विरोधी नीतियों को देखते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए राज्य में पार्टी के अध्यक्ष बंदी संजय को हल्की बातों को लेकर चेताते हुए कहा कि ‘हम तुम्हारी जुबान काट लेंगे.’ केसीआर ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि संजय किसानों को बरगला रहे हैं और उनसे धान की खेती करने को कह रहे हैं. उन्हें झूठी उम्मीदें दे रहे हैं कि बीजेपी किसानों की उपज की खरीद सुनिश्चित करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने कहा है कि वे धान की खरीद नहीं करेंगे. यही वजह है कि कृषि मंत्री किसानों से दूसरी फसलों की खेती करने को कह रहे हैं, ताकि उनका नुकसान ना हो. केंद्र की सरकार गैर जिम्मेदार तरीके से व्यवहार कर रही है.’

 

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने केंद्रीय मंत्री से सीधे तौर पर मुलाकात की और उनसे खरीदे हुए उबले चावल लेने को कहा. उन्होंने कहा कि वे इस बारे में फैसला करेंगे और बाद में सूचित कर दिया जाएगा. लेकिन अभी तक मुझे कोई जवाब नहीं मिला है. तेलंगाना के पास पिछले साल से ही 5 लाख टन धान बचा हुआ है. केंद्र सरकार इसे नहीं खरीद नहीं रही है.’ तेलंगाना के बीजेपी अध्यक्ष पर बरसते हुए केसीआर ने कहा, ‘केंद्र सरकार कह रही है कि हम धान नहीं खरीदेंगे और राज्य बीजेपी कह रही है कि हम खरीदेंगे. हल्की बातों से बचिए. अगर आपने हमारे बारे में अनाप शनाप बोला तो आपकी जुबान काट लेंगे.’केसीआर ने कहा, ‘संजय कहता है कि वह मुझे जेल भेजेगा, मैं उसे चैंलेज करता हूं कि वह मुझे छू कर दिखाए.’ उन्होंने कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश में चीन हम पर हमला कर रहा है, लेकिन केंद्र सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया है. अब तक हम खामोश बैठे थे. सोच रहे थे कि छोड़ो कुत्ते को भौंकने दो. लेकिन अब हम चुप नहीं बैठेंगे और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’Telangana CM KCR Warns BJP Leader Bandi Sanjay, Hits Out At Union  Government - तुम्‍हारी जीभ काट लूंगा अगर.... : सीएम के. चंद्रशेखर राव ने  तेलंगाना बीजेपी प्रमुख को दी चेतावनी |

Advertisement

बीजेपी की नीतियां किसान विरोधीः केसीआर
बीजेपी की नीतियों को किसान विरोधी बताते हुए केसीआर ने कहा, ‘वो (बीजेपी) किसानों को कारों से कुचल रहे हैं. बीजेपी के एक सीएम ने लोगों से कहा कि वे किसानों को पीट-पीट कर मार दें.’ तेलंगाना के सीएम ने कहा, ‘केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हम विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का सपोर्ट करेंगे. हमारी जिम्मेदारी है कि हम किसानों को बचाएं. विपक्ष सस्ती राजनीति कर रहा है. वे किसानों की भावनाओं से खेल रहे हैं.’ के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि उनकी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

 

बीजेपी पर जुबानी जंग करते हुए केसीआर ने सवाल किया कि पिछले सात सालों में बीजेपी ने क्या किया है? उन्होंने दावा किया कि ‘भारत की जीडीपी बांग्लादेश, पाकिस्तान से भी नीचे चली गई है, और केंद्र सरकार अनावश्यक रूप से टैक्स बढ़ा रही है.’ केसीआर ने सवाल किया, ‘क्या उन्होंने देश के हर आदमी को 15 लाख रुपये दिए हैं या लोगों को 2 करोड़ रोजगार मिला हैTRS KCR Will Take Oath Chief Minister Of Telangana Tomorrow - कल दूसरी बार  सीएम की शपथ लेंगे केसीआर, टीआरएस ने जमाया 88 सीटों पर कब्जा | Patrika News

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

.

Advertisement

Related posts

डरपोक और बंधक मुख्यमंत्री की अगुवाई में चल रही है बिहार की सरकार ,दम है गिरफ्तार करें-तेजस्वी

News Times 7

सपा की जीत पर शर्त लगा हार गया बाइक, अवधेश को लखनऊ बुलाकर अखिलेश यादव ने दिया ये रिटर्न ‘गिफ्ट’

News Times 7

चीन और भारत को द्विपक्षीय संबंधों में कुछ बाधाओं का करना पड़ा सामना: विदेश मंत्री वांग

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़