अक्सर ठुमका लगाने के लिए जाने जाने वाले जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बिहारी सिंह का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पंचायत चुनाव में अपने बेटे और दोस्त की जीत में खुश होकर पूर्व विधायक मशहूर फिल्मी गाने ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में…’ पर कमरतोड़ डांस करते नजर आ रहे हैं.जेडीयू नेता और डांस कर वोट मांगने की खबरों से सुर्खियों में रहने वाले पूर्व विधायक श्याम बिहारी सिंह के इस डांस वीडियो को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जदयू के पूर्व विधायक कमर हिला-हिला कर डांस कर रहे हैं. पंचायत चुनाव में अपनों की जीत की खुशी उनके चेहरे पर आपको साफ दिखेगी.
जदयू के पूर्व विधायक की यह खुशी पंचायत चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद दिखी है. वीडियो में वह यह कहते सुनाई भी दे रहे हैं, ‘हम लोग जीत गए हैं, इसलिए इस बार झुमका गिरा रे… गाने के साथ कमर हिला रहे हैं.’ इस बार के पंचायत चुनाव में जदयू के पूर्व विधायक का बेटा और उनके एक करीबी दोस्त भी प्रत्याशी के रूप में मैदान में थे. दोनों ही उम्मीदवारों को भारी मतों से जीत हासिल हुई है. इसी खुशी में पूर्व विधायक जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.
पूर्व विधायक श्याम बिहारी सिंह ने बताया कि उनका बेटा और दोस्त, दोनों ही पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ा था. दोनों को ही जीत मिली है. इसके अलावा बड़हरिया के पास सुरवाला पंचायत में उनके दोस्त की पत्नी भी चुनाव जीत गई हैं. पूर्व विधायक ने इन उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार भी किया था. घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट मांगे थे. अपेक्षित परिणाम आने के बाद श्याम बिहारी सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनके पांव थिरक उठे.आपको बता दें कि बिहार में इस बार सितंबर के आखिरी सप्ताह से लेकर दिसंबर के शुरुआती हफ्ते तक पंचायत चुनाव होने हैं. पहले चरण का चुनाव जहां 24 सितंबर को हुआ, वहीं आखिरी दौर का मतदान 12 दिसंबर को कराया जाएगा. कोरोना महामारी की वजह से राज्य निर्वाचन आयोग ने 10 से ज्यादा चरणों में पंचायत चुनाव कराने का फैसला किया है.