News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

चार धाम यात्रा में उमड़ रही है श्रधालुओ की भीड़ ,यात्रियों की संख्या 4 लाख के करीब

चार धाम यात्रा में लगातार श्रधालुओ का इजाफा हो रहा है, इस साल चार धाम यात्रा में अब तक दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या 4 लाख के करीब पहुंच गई है. 2 लाख 10 हज़ार से ज़्यादा श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच चुके हैं और माना जा रहा है कि 6 नवंबर को कपाट बंद होने से पहले यहां आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 3 लाख को पार कर सकता है. इसके साथ ही, केदारनाथ गुफा में साधना करने के लिए भी बुकिंग 4 नवंबर तक के लिए फुल हो चुकी है. केदारनाथ और बद्रीनाथ समेत पूरी चार धाम यात्रा इन दिनों कड़ाके की ठंड के बीच चल रही है. इन दोनों ही धामों में बर्फबारी की खबरें आ चुकी हैं, जिसके बाद यहां तापमान काफी गिर चुका है. इसके बावजूद शिव भक्तों का उत्साह चरम पर है.

भक्तो के लिए अब जल्दी शुरू होगी चार धाम यात्रा । Uttarakhand char dham yatra  2021 new update - YouTube

देवस्थानम बोर्ड के आंकड़ों की मानें तो चार धाम यात्रा शुरू होने के 42 दिनों बाद कुल 3,95,905 तीर्थयात्री दर्शनों के लिए पहुंच चुके हैं. इनमें से सबसे ज़्यादा यानी 2,10,105 से ज़्यादा यात्री केदारनाथ पहुंचे हैं. बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1,13.909 रही जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री में 31,000 से ज़्यादा श्रद्धालु अब तक पहुंच चुके हैं. बोर्ड का कहना है कि समाप्ति की ओर बढ़ रही यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है. ये आंकड़े जारी करते हुए यह भी बताया गया कि गुरुवार तक केदारनाथ में हेली सेवा से पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 26 हज़ार से ज़्यादा रही.भारत के चार धाम - Indian Diary

Advertisement

हेली कंपनियों पर नियम तोड़ने के आरोप
केदारनाथ क्षैत्र में हेली कंपनियों द्वारा नियमों को ताक पर रखने को लेकर जहां एक बार फिर शिकायतें सामने आने लगी हैं, वहीं एनजीटी द्वारा भी केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग से इस मामले में पूछा गया है कि क्या केदारनाथ वन्य जीव क्षैत्र में हेली कंपनियों द्वारा 600 मीटर से अधिक उंचाई पर उड़ान भरी जा रही है. इसके बाद केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग न सिर्फ हरकत में आ गया है बल्कि विभाग ने यहां भीमबली में चेकपोस्ट तैयार कर गुज़रने वाले हेलीकॉप्टरों पर भी नज़र रखनी शुरू कर दी है.हिंदू धर्म में है चार धामों का विशेष महत्व, जानिए भारत में कहां कौन-सा धाम  है | There is special importance of Char Dham in Hinduism, know where are  these Dhams in

अब इसकी रिपोर्ट एनजीटी को भेजी जाएगी, गोपेश्वर स्थित केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ के मुताबिक इस मामले में वन क्षैत्राधिकारी उखीमठ को जांच अधिकारी बनाया गया है. कहा गया है कि यदि हेली कंपनियों द्वारा किसी नियम को तोड़ना पाया जाता है, तो कार्रवाई भी की जाएगी. इधर, केदारनाथ में साधना गुफाएं और भैरवनाथ मंदिर की यात्रा भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

चार धाम यात्रा - हर हिंदू के जीवन का लक्ष्य | Char Dham Yatra In Hindi 2017  | Char Dham Ki Yatra - YouTube

Advertisement

भैरवनाथ हैं केदारनाथ के कोतवाल
केदारनाथ धाम में मान्यता है कि यहां की यात्रा तभी पूरी होती है जब भैरवनाथ मंदिर में भी दर्शन किए जाएं. भैरवनाथ को केदारनाथ का कोतवाल या द्वारपाल कहा जाता है और धार्मिक विश्वास के चलते माना जाता है कि वह केदारनाथ की रक्षा करते हैं. यहां आ रहे कई श्रद्धालु बड़ी संख्या में भैरवनाथ के दर्शन के लिए भी पहुंच रहे हैं. दूसरी तरफ, अब तक 36 श्रद्धालु विशेष गुफाओं में साधना कर चुके हैं. जीएमवीएन के हवाले से खबरों में कहा गया कि 4 नवंबर तक गुफा की बुकिंग हो चुकी है. बता दें कि ये गुफाएं पीएम मोदी के केदारपुरी पुनर्निर्माण के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं.Char Dham Yatra: चारधाम यात्रा: अब देशभर के श्रद्धालुओं को अनुमति, पर्यटन  व्यवसाय को राहत की उम्मीद - chardham yatra: now the pilgrims from all over  the country are conditionally allowed to

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

बंगाल मे 200सीटों पर जितने का दावा – अमीत शाह

News Times 7

मॉनसून बिगाडेगी खेती का खेल, नहीं होगी ‘अच्‍छी बारिश’, खेती-किसानी पर पड़ेगा असर!

News Times 7

लखीमपुर खीरी हिंसा पर बोले राहुल, संसद में हमें बोलने नहीं दिया जा रहा,केंद्रीय मंत्री अजय टेनी इस्तीफा दें

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़