News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

आज से झारखंड विस्तार अभियान पर निकलेंगे लालू प्रसाद यादव

पलामू. राजद सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव तीन दिनों के दौरे पर झारखंड पहुंच रहे हैं. लालू प्रसाद यादव सोमवार शाम को 4 बजे हेलीकॉप्टर से चियांकी हवाई अड्डा पहुंचेंगे. उसके बाद वह सीधे सर्किट हाउस जाएंगे, जहां वह रातभर आराम करेंगे. बताया जाता है कि कल यानी मंगलवार को लालू झारखंड के कई दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर में उनके बीच जोश भरने का काम करेंगे.

बता दें कि लालू यादव लंबे अरसे के बाद पलामू आ रहे हैं. पलामू में उनके आगमन को लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिख रहा है. बताया जा रहा है कि लालू यादव मंगलवार को कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे. इसके साथ ही वह विभिन्न दलों के नेताओं व शहर के अन्य लोगों से भी मुलाकात कर उनसे संवाद करेंगे.Security of lalu prasad yadav tighten in Ranchi | झारखंड: लालू यादव से  मुलाकात अब नहीं होगी आसान, प्रशासन ने किया कुछ ऐसा इंतजाम | Hindi News,  बिहार एवं झारखंड

लालू के स्वागत के लिए बनाए गए तोरणद्वार 

Advertisement

लालू यादव के आगमन को लेकर मेदनीनगर शहर के सभी चौक चौराहों पर होल्डिंग्स लगाए गए हैं. पूरे जोश और उत्साह के साथ लालू यादव के स्वागत की तैयारी की गई है. एयरपोर्ट से परिसदन भवन के रास्ते में जगह-जगह स्वागत अभिनंदन के पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हार्डिंग लगाएं हैं. इसके साथ ही चियांकी हवाई अड्डा से लेकर सर्किट हाउस तक तोरणद्वार बनाए गए हैं. आरजेडी नेताओं की जुटने वाली भीड़ को देखते हुए कई निजी होटलों में कमरे भी बुक कराए गए हैं.

आचार संहिता उल्लंघन मामले में होनी है पेशी 

बता दें, 1995 में गढ़वा जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में लालू की पलामू व्यवहार न्यायालय में 8 जून को पेशी है. दरअसल गढ़वा के गोविंद हाई स्कूल में चुनावी सभा के दौरान हेलीकॉप्टर को निर्धारित स्थल से दूर खेत में हेलीकॉप्टर उतारा गया था. इसी मामले में लालू पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज है. लालू के पलामू के तीन दिवसीय दौरे को लेकर राजद के कई विधायक और नेता पलामू पहुंचेंगेbihar news: will rjd chief lalu prasad yadav will come to patna after bihar  lockdown : लालू के पटना आने की चर्चा तेज... सियासत में नए समीकरण के मिल रहे  इशारे -

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजीव गांधी के नाम को किनारा कर ,खेल रत्न पुरस्कार का नाम अब मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा

News Times 7

54 साल के हो चुके राष्ट्रीय नेता अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री सहित कई बड़े नेताओं ने दी बधाई

News Times 7

महाराष्ट्र और केरल में कोरोना की तीसरी लहर का आगमन रुझान आना शुरू

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़