बिहार पंचायत चुनाव:बड़े इरादों के साथ उतरा 3 फीट का एक उम्मीदवार जो चर्चा का विषय बना हुआ है दरसल सीतामढ़ी का 3 फीट का एक प्रत्याशी मतदाताओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. अब इसे लोकतंत्र की ताकत और खूबसूरती ही कहेंगे कि इस व्यवस्था में हर नागरिक बड़ा किरदार निभा सकता है. तीन फीट का यह प्रत्याशी जब मतदाताओं के बीच वोट मांगने जाता है तो बरबस ही उनकी तरफ सबकी निगाहें चली जाती हैं.
सीतामढ़ी जिले में पंचायत चुनाव के दौरान महज 3 फीट का व्यक्ति मैदान में उतर कर बड़ी बाजी जीतने की तैयारी में जुटा हुआ है. इनका नाम योगेन्द्र कुमार है. इनकी लंबाई भले ही छोटी है, लेकिन इरादे काफी बड़े और और बुलंद हैं. योगेंद्र ने पर्चा दाखिल कर दिया है. मतदान बाद चुनाव परिणाम चाहे जो भी आए, लेकिन 3 फीट के होने वजह से योगेंद्र मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड के रामपुर परोड़ी गांव के वार्ड संख्या-16 से वार्ड सदस्य पद के लिए योगेन्द्र ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वह लगातार चुनाव प्रचार मैदान में डटे हैं. योगेंद्र लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. कड़ी मशक्कत करने के बाद योगेन्द्र ने स्नातक की डिग्री हासिल की है. योगेन्द्र बताते हैं कि छोटे कद की वजह से उन्हें अक्सर उपहास का सामना करना पड़ा है, लेकिन वह इन सब चीजों से कभी नहीं घबराए. दो भाई और तीन बहनों में से सिर्फ योगेन्द्र के साथ ही बौनेपन की समस्या है.
इसे भारतीय लोकतंत्र की खूबसुरती ही कहेंगे कि योगेन्द्र जैसे लोग भी जनतंत्र की व्यवस्था में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं. ग्रामीण देवेन्द्र कुमार बताते हैं कि योगेन्द्र हमेशा लोगों की मदद करने में आगे रहते हैं. किसी का अगर कोई काम प्रखंड कार्यालय या फिर कही फंसा होता है तो योगेन्द्र दौड़ लगाकर सरकारी कार्यालय में उस काम को कराने में सहयोग करते हैं.