News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

उत्तराखंड चुनाव में केजरीवाल का बड़ा दांव -हर घर रोजगार की गारंटी नहीं तो देंगे 5 हजार बेरोजगारी भत्ता

उत्तराखंड चुनाव को लेकर केजरीवाल ने रणनीति बदलते हुए उत्तराखंडंव एक नया दांव चल दिया है, इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज फिर प्रदेश के दौरे पर हैं. हल्द्वानी में उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत की और बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अगर आप की सरकार बनती है, तो सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. जब तक रोजगार नहीं मिलता, तब तक उन्हें सरकार की तरफ से 5000 रुपए महीने दिया जाएगा.

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए कहा कि पहाड़ में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार बड़ा मुद्दा है, जिसकी तलाश में उन्हें मैदानी इलाकों में आना पड़ता है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने फ्री बिजली देने का वादा किया, 24 घंटे बिजली का वादा किया तो उसे करके दिखाएंगे. हमारी पार्टी ने दिल्ली में यह करके दिखाया है, इसलिए हम उत्तराखंड में भी यूं ही घोषणा नहीं कर रहे हैं. केजरीवाल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान AAP के सीएम पद के उम्मीदवार अजय कोठियाल भी मौजूद थे.दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले-उत्तराखंड में सरकार बनने पर 300  यूनिट बिजली मिलेगी फ्री – News18 Hindi

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

केजरीवाल ने उत्तराखंड में छायी बेरोजगारी को लेकर भी बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के कारण ही पलायन यहां की समस्या बन गई है. उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर ही उनकी पार्टी ने इस पर विचार मंथन किया. इसलिए मैं आज 6 घोषणाएं कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि पहली घोषणा यह कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो उत्तराखंड के सभी बेरोजगार युवा को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. दूसरी यह कि जब तक उस युवा को रोजगार नहीं मिल जाता, तब तक उस परिवार के एक युवा को हर महीने 5000 रुपए दिए जाएंगे. तीसरा ऐलान यह है कि सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में 80 प्रतिशत नौकरियां स्थानीय युवाओं को मिलेंगीArvind Kejriwal Election Promise In Uttarakhand, Will Give 300 Units Of  Electricity For Free

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि चौथी घोषणा के तहत सरकार बनने के 6 महीने के भीतर 1 लाख नौकरियों का सृजन किया जाएगा. निजी और सरकारी क्षेत्र में मिलाकर इन नौकरियों का सृजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह ही उत्तराखंड में जॉब पोर्टल बनाया जाएगा. इसके अलावा छठी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि रोजगार और पलायन रोकने के लिए अलग से मंत्रालय का गठन किया जाएगा.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

पंजाब के नए मुख्यमंत्री ने फेरा आप के सपनो पर पानी ,किसानों को दी सौगात, बिजली और पानी के बिल किए माफ

News Times 7

देश में बिगड़ने लगे कोरोना से हालात ,केरल में ख़राब होते हालात के बीच देश में अब तक 47,092 नए मामले, 509 की गई जान

News Times 7

भोजपुर जिला आरा मंडल कारा मे 4 मार्च से 11 मार्च तक चलाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत एक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़