पूर्वांचल की सियासत और योगी की गणित बिगड़ने सुभासपा के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने सरकार के खिलाफ सुर बुलंद करने का सिलसिला जारी रखा है. भाजपा के साथ किसी कीमत पर हाथ न मिलाने का दावा कर चुके राजभर ने अब योगी सरकार पर अपराधियों के प्रति धर्म और जाति के आधार पर बर्ताव करने का आरोप लगाया है. तीखे शब्दों में राजभर ने कहा कि सरकार यह देखकर अपराधियों के साथ सलूक कर रही है कि ‘वो हिंदू है या मुसलमान, या ब्राह्मण है या यादव.’
करीब तीन हफ्ते पहले राजभर ने तब सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने कहा था कि वो ‘सीएम या डिप्टी सीएम बनाए जाने पर भी बीजेपी में नहीं जाएंगे’. अब योगी सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए राजभर ने कहा, ‘मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद मुसलमान हैं इसलिए बाहुबली या माफिया कहे जा रहे हैं. वहीं हिंदू होने के कारण बृजेश सिंह एमएलसी बनाए जा रहे हैं और धनंजय सिंह की पत्नी को ज़िला पंचायत में लाया जा रहा है.’
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566
राजभर ने साफ कहा कि यह तय करना अदालत का काम है कि कौन अपराधी है, कौन नहीं. ‘लेकिन प्रदेश सरकार का रुख साफ है कि जो बीजेपी के साथ है, वह निर्दोष है और जो खिलाफ है, वह माफिया है.’ राजभर ने वाराणसी ने मीडिया से कहा कि ‘ब्राह्मण, यादव, राजभर के नाम पर चल रहे जातिवाद के सिलसिले को खत्म किया जाना चाहिए.
राजभर की पार्टी के प्रदेश में चार विधायक हैं और इन्हीं के दम पर उन्होंने भाजपा सरकार को चुनौती देते हुए कहा, ‘हम बीजेपी सरकार की अर्थी को कांधा देंगे.’ यही नहीं, पूर्वांचल की राजनीति का मुद्दा उठाते हुए राजभर ने बड़ा बयान यह भी दिया कि अगर उनके भागीदारी मोर्चे को सत्ता की चाबी मिली तो उप्र के पूर्वांचल को नया राज्य बनाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा.
राजभर ने ऐसे बताया चुनावी एजेंडा
एक तरह से अपने चुनावी घोषणा पत्र को ज़ाहिर करते हुए उन्होंने और कई वादे और इरादे बताए. राजभर ने कहा कि मोर्चे की सरकार बनी तो पांच साल तक घरेलू बिजली मुफ्त होगी. गरीबों के लिए इलाज की सुविधा मुफ्त की जाएगी. अमीर और गरीब तक समान शिक्षा पहुंचाने का तंत्र बनाया जाएगा. यही नहीं, बीए तक की शिक्षा मुफ्त दी जाएगी. मासिक राशन बढ़ाया जाएगा और पहली प्राथमिकता के तहत राज्य में शराबबंदी लागू कर दी जाएगी.