News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

बिहार में कहर बन बच्चों पर टूट रहा है वायरल फीवर ,बढ़ता जा रहा है हर रोज केस

बिहार में लगातार वायरल फीवर का केस बढ़ रहा है, दिक्कत इस बात की है कि इसमें सबसे ज्यादा बच्चे बीमार हो रहे हैं. बिहार और पड़ोसी राज्य यूपी में अस्पतालों में जगह नहीं है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भागलपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, छपरा सहित कई जिलों में इलाज के लिए मेडिकल टीमें चौकस हैं.UP के बाद अब बिहार में भी बच्चों में वायरल फीवर का खौफ! स्वास्थ्य विभाग  अलर्ट - Viral fever outbreak in many districts of bihar Chamki bukhar  dengue covid 19 health department

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

पटना में वायरल फ्लू का कहर

पटना के एनएमसीएच में बड़ी संख्या में बच्चे भर्ती हो रहे हैं. ज्यादातर बच्चे वायरल फ्लू और निमोनिया से पीड़ित हैं. शिशु रोग विभाग में 75 बच्चे भर्ती हैं जिनमें से 23 बच्चे निमोनिया से पीड़ित हैं. बताया जा रहा है कि अस्पताल में दवा की घोर किल्लत है, हालांकि अधीक्षक दवा कि किल्लत को सिरे से खारिज कर रहे हैं.Panchayat election Mukhiya chunav Nomination Hand calf False case -  खगड़िया: चुनाव के मैदान में नेताजी ने हथकड़ी को ऐसे बना लिया चुनावी हथियार

Advertisement

मुजफ्फरपुर के केजरीवाल अस्पताल में ब्रोकोलाइटिस्ट वायरल से पहली मौत हुई है. अस्पताल के केयर टेकर ने इसकी पुष्टि की है. दो साल का सुदर्शन सीतामढ़ी का रहने वाला था. उसे 12 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उन्होंने बताया कि बीते पांच सितंबर से अब तक केजरीवाल अस्पताल में वायरल फीवर और ब्रोकोलाइटिस्ट से पीड़ित 247 बच्चे भर्ती हुए हैं जिसमें से 170 बच्चे ठीक होकर घर जा चुके हैं, वहीं 64 बच्चे अभी भी भर्ती हैं.After Firozabad now viral fever in Kanpur Five killed 1200 children  hospitalized symptoms and prevention - फिरोजाबाद के बाद अब कानपुर में बुखार  का कहर: पांच की मौत, 1200 बच्चे अस्पताल में ...

गोपालगंज भी अलर्ट पर

गोपालगंज जिले में वायरल फीवर और एईएस के मरीज मिले हैं. बताया जा रहा है कि जिले में एईएस से एक बच्ची की मौत हुई है. संक्रमण के बढ़ते दायरे को देखते हुए गोपालगंज सदर अस्पताल में बच्चों के इलाज के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पीके वार्ड में दस बेड लगाए गए हैं. डीएम ने लोगों से अपील की है कि बीमार पड़ने पर बच्चों का विशेषज्ञ डॉक्टर से इलाज कराएं.UP के बाद अब बिहार में भी बच्चों में वायरल फीवर या फिर कोरोना का खौफ!  स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - 24hrnews

Advertisement

जीएमसीएच का बुरा हाल

पश्चिम चंपारण के सबसे बड़े अस्पताल जीएमसीएच की व्यवस्था में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा हैं. यहां अस्पताल में मरीज बेड के लिए भटक रहें हैं और बेड रहने के बाद भी मरीजों को फर्श पर इलाज किया जा रहा हैं. जब इसकी शिकायत लोगों ने अस्पताल के उपाधीक्षक से की तो उन्होंने बेड मुहैया कराने का निर्देश दियाViral fever is side effect of corona 25 children died in bihar brvj - Viral  Fever in Bihar: कोरोना का साइड इफेक्ट है वायरल फीवर! बिहार में अब तक 25  बच्चों की

तीसरी लहर की तैयारी

Advertisement

सुपौल सदर अस्पताल में बच्चों के लिए आईसीयू यानि पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट(पीआईसीयू) बनाने की तैयारी जोङो पर है .सदर अस्पताल में पीआईसीयू का निर्माण करवाने का निर्णय कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर लिया गया था ।

भागलपुर में भी शिशु वार्ड खचाखच

भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी शिशु वार्ड के सभी बेड फुल हो चुके हैं. हालत यह है कि एक बेड पर तीन-तीन बच्चों का इलाज हो रहा है जबकि इंडोर में भी सभी बेड भर चुके हैं. अधिकतर बच्चों को सर्दी खांसी बुखार है और उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही है, जिससे लोग काफी भयभीत हैंबिहार: नहीं थम रहा चमकी बुखार से मौतों का सिलसिला, अब तक 135 की मौत - bihar  chamki fever death toll muzaffarpur medical college cm nitish kumar - AajTak

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

.

Advertisement

Related posts

दिग्विजय सिंह ने नितीश संग मोदी को धोया ,’मोदी ऐसे पुत्र की तरह जो पूर्वजों की संपत्तियां बेचता है

News Times 7

रिलीज हुआ सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ का ट्रेलर, देखें ….

News Times 7

बंगाल में भाजपा को लगा फिर से बड़ा झटका भाजपा नेता राजीब बनर्जी ने टीएमसी का दामन थामा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़