News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

द‍िल्‍ली में हमेशा के ल‍िए बंद हो जाएंगी शराब की सभी प्राईवेट दुकानें

द‍िल्‍ली सरकार शराब की सभी प्राईवेट दुकानों को गांधी जयंत‍ी यानी 2 अक्‍टूबर से पहले बंद कर देगी. एक अक्‍टूबर से यह सभी प्राईवेट दुकानें हमेशा की ल‍िए बंद कर दी जाएंगी, द‍िल्‍ली में नई आबकारी नीत‍ि लागू होने के बाद अब शराब के कारोबार में कई बड़े बदलाव क‍िए जा रहे हैं. शराब की बिक्री के ल‍िए द‍िए जाने वाले लाईसेंस को लेकर भी नए मानक तैयार क‍िए गए हैं. साथ ही मौजूदा प्राईवेट और सरकारी शराब की दुकानों को भी चरणबद्ध तरीके से बंद करने की योजना पर काम क‍िया जा रहा है.

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

द‍िल्‍ली सरकार की ओर से शराब की प्राईवेट दुकानों  को जहां आगामी एक अक्‍टूबर से बंद करने की योजना है. वहीं इनको नया लाईसेंस देने के ल‍िए प्रक्र‍िया आगामी 17 नवंबर से शुरू हो जाएगी.केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति: दिल्ली में शराब की सरकारी दुकानें बंद  होने से क्या बदलेगा - BBC News हिंदी

सूत्र बताते हैं क‍ि इस साल 17 नवंबर से प्राईवेट वेंडर्स को लाईसेंस जारी करने की प्रक्र‍िया शुरू हो जाएगी. यानि 16 नवंबर तक चरणबद्ध तरीके से इन सभी पुरानी दुकानों के शटर बंद कर द‍िए जाएंगे. केजरीवाल सरकार का मानना है क‍ि इस नीत‍ि से राजस्‍व में 20 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी होने की संभावना है.

Advertisement

नई नीत‍ि में वार्ड के मुताबिक ही शराब की दुकानों को लाईसेंस आवंट‍ित क‍िया जाएगा. इतना ही नहीं सरकार की ओर से शराब की दुकानों पर ब‍िकने वाली शराब की क्‍वाल‍िटी की भी जांच की जाएगी. इसके ल‍िए सरकार एक क्‍वाल‍िटी चैक‍िंग स‍िस्‍टम भी तैयार कर रही है ज‍िसको जल्‍द ही तैयार कर ल‍िया जाएगा.UP में दिखने लगा 'लॉकडाउन' का दिखने लगा असर, 40 रुपये तक बढ़े शराब के दाम -  Corona Uttar Pradesh Lockdown Liquor Rate Increase Covid Cess - AajTak

बताया जाता है क‍ि शराब की सभी प्राईवेट दुकानों को गांधी जयंत‍ी यानी 2 अक्‍टूबर से पहले बंद कर द‍िया जाएगा. एक अक्‍टूबर से यह सभी प्राईवेट दुकानें हमेशा की ल‍िए बंद कर दी जाएंगी. इनकी जगह नए स‍िरे से प्राईवेट वेंडर्स को लाईसेंस जारी क‍िए जाएंगे.Liquor shops in Delhi will remain closed for 5 days till 31 March | दिल्ली  में 31 मार्च तक 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, सरकार ने किया ये ऐलान |  Hindi News, देश

जल्‍द जारी होगी बाकी 12 जोन की फाइनेंसियल बिड्स
इस बीच देखा जाए तो नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली को 32 जोन में विभाजित किया गया है. इसके लिए सिर्फ 16 प्लेयर्स/लाइसेंस धारकों को अनुमति दी जा सकती है. बताया जाता है क‍ि इन 32 जोन में से 20 र‍िटेल जोन की नीलामी पहले ही की जा चुकी है और बाकी 12 जोन के ल‍िये कुछ द‍िनों के भीतर फाइनेंसियल बिड्स जारी कर की जाएगी.Welcome Pioneeralliance News | Hindi news portal in lucknow | News portal |  Lucknow news portal|

Advertisement

20 र‍िटेल जोन को लाईसेंस आवंट‍न से म‍िला 5,300 करोड़ का राजस्‍व
जानकारी के मुताबिक द‍िल्‍ली सरकार की ओर से लागू की गई नई आबकारी नीत‍ि राजस्‍व के ल‍िहाज से बेहद ही अच्‍छी साबित होती द‍िख रही है. सरकार का भी खुद मानना है क‍ि 20 फीसदी राजस्‍व की अत‍िर‍िक्‍त बढ़ोत्‍तरी होगी. वहीं, 20 र‍िटेल जोन को लाईसेंस आवंट‍ित करने के ल‍िए न‍िकाले गए ड्रा में सरकार को करीब 5,300 करोड़ का राजस्‍व अर्जित हुआ है.Delhi में Lockdown का एलान, शराब का 'स्टॉक' जुटाने दुकानों पर लगी कतार! -  Delhi lockdown announced, long queues outside liquor shops - Delhi AajTak

सरकारी के मुकाबले प्राईवेट दुकानों से म‍िलता है ज्‍यादा राजस्‍व
बताया जाता है क‍ि द‍िल्‍ली में कुल 60 फीसदी दुकानें सरकारी हैं. लेक‍िन सरकार को 40 फीसदी प्राईवेट दुकानों से सरकारी दुकानों के मुकाबले ज्‍यादा राजस्‍व अर्जित होता है. वहीं, शराब दुकानदार एसोसिएशन सरकार की ओर से प्राईवेट दुकानों को बंद करने के फैसले से खुश नहीं है. एसोस‍िएशन के अध्यक्ष नरेश गोयल का कहना है क‍ि दुकानों को बंद करने का फैसला बहुत ही जल्‍दबाजी में क‍िया जा रहा है. इसमें अब एक पखवाड़ा भी नहीं बचा है. ऐसे में वो द‍िल्‍ली हाईकोर्ट का रूख भी कर सकते हैं.Liquor Shops Will Remain Closed For Three Days - पहले ही कर लें इंतजाम, कल  से तीन दिन तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें | Patrika News

नई आबकारी नीत‍ि से दूर होगी शराब दुकानों की असमानता
द‍िल्‍ली में मौजूदा शराब की दुकानों के बंटवारे या आवंटन की बात करें तो कुल 272 वॉर्ड में शराब की करीब 850 दुकानें हैं. इनमें से 50 फीसदी दुकनें स‍िर्फ 45 वॉर्ड में ही हैं. इनमें से 79 वॉर्ड तो ऐसे हैं जहां पर एक भी शराब की दुकान नहीं है. वहीं, 45 ऐसे वॉर्ड हैं, जहां एक से दो दुकानें हैं.स्प्रिट, चुस्की कलर, एसेंस से बन रही थी जहरीली अंग्रेजी शराब, पुलिस ने दबिश  देकर आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार | Indore police arrested eight accused of  making ...

Advertisement

हर वार्ड में औसतन तीन सरकारी दुकानों की है योजना
सूत्र बताते हैं क‍ि अब हर वार्ड में औसतन तीन सरकारी शराब दुकानों के साथ हर जोन में कुल 27 सरकारी दुकानें होंगी. आबकारी नीति 2021- 22 के मुताबिक दिल्ली के 68 विधानसभा क्षेत्रों में 272 निगम वार्डों को 30 जोन में बांटा गया है. नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) एर‍िया और दिल्ली छावनी में 29 दुकानें होंगी. जबकि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शराब की 10 रिटेल दुकानें भी होंगीकेजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति: दिल्ली में शराब की सरकारी दुकानें बंद  होने से क्या बदलेगा - BBC News हिंदी

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

फिल्मों की तरह दुहराया इतिहास ,नाग के मौत का बदला नागिन ने बेटे को डस कर लिया

News Times 7

अर्णव जैसे लोग मिडीया को छोड कोठे पर बैठ जाऐ, जिन्होने पुरी मिडीया और पञकार समाज में बदनाम करने का काम किया है – शुभम जयहिंद

News Times 7

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी बन गए डायरेक्टर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़