News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

उत्तराखंड के लिए आम आदमी पार्टी ने तैयार किया रोडमैप ,उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिए लोगो को जुड़ने की अपील

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी राज्य के सत्तारूढ़ पार्टी के लिए चैलेंज बनती जा रही है ,पार्टी ने वेबसाइट लॉन्च करते हुए अब लोगों से इसमें रजिस्ट्रेशन करने की अपील की है. पार्टी के सीएम फेस रिटार्यड कर्नल अजय कोठियाल का कहना है कि पार्टी का मकसद अध्यात्म से जोड़कर लोगों को रोजगार दिलाना है. आपको याद दिला दें कि देहरादून दौरे पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का ऐलान किया था. इसी दिशा में अब पार्टी अपनी वेबसाइट लॉन्च कर लोगों को रजिस्टर्ड करना चाहती है.AAP का उत्तराखंड को लेकर बड़ा ऐलान, देवभूमि को बनाएंगे विश्व भर के हिंदुओं की 'आध्यात्मिक राजधानी' - Republic Bharat

www.spiritualcapitaluttarakhand.com शुरू

कोठियाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड पूरे विश्व में धार्मिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. पूरी दुनिया से लोग यहां आत्मिक शांति के लिए आते हैं. अरविंद केजरीवाल ने देवभूमि उत्तराखंड को पूरे विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने की बात कही थी, अब उसे पूरा करने का समय आ चुका है. उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से वेबसाइट दिखाते हुए बताया कि कैसे लोग इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. लोग इसके माध्यम से अपना समर्थन दे सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ते हुए अपनी राय भी दे सकते हैं कि उन्हें कैसी आध्यात्मिक राजधानी चाहिए. इस अभियान को सफल बनाने में पूरे प्रदेश के लोगों का सहयोग लिया जाएगा.

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिए ये है आम आदमी पार्टी का रोडमैपरजिस्ट्रेशन कराने का आग्रह

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के अलावा कुंभ नगरी हरिद्वार, प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां धारी देवी मंदिर, पाताल भुवनेश्वर मंदिर, गोलू देवता, तुंगनाथ, रुद्रनाथ, गोपीनाथ, जोशीमठ में नरसिंह भगवान का मंदिर, महासू देवता, बाबा विश्वनाथ मंदिर समेत कई तीर्थस्थल ऐसे हैं, जिनका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है. गंगा और यमुना का उद्गम उत्तराखंड से ही होता है और प्रसिद्ध योगनगरी ऋषिकेश भी उत्तराखंड में ही है. उन्होंने कहा कि राजा भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम भी इसी उत्तराखंड के कोटद्वार में है. यानी पूरा उत्तराखंड धर्म और अध्यात्म का जीवंत प्रमाण है, जिससे कोई भी अनभिज्ञ नहीं है. सच्चिदानद ने उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिए दिया आशीर्वादआध्यात्मिक राजधानी के संकल्प का मतलब इन समस्त धार्मिक स्थलों में विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित करना है, ताकि यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को तमाम सुविधाएं मिल सकें और वे बार-बार उत्तराखंड आते रहें. इससे जहां एक ओर उत्तराखंड की ख्याति पूरे विश्व में बढ़ेगी, वहीं रोजगार के भी कई अवसर पैदा होंगे. जिसका लाभ स्थानीय युवकों को मिलेगा. इस अभियान से जुड़ने के लिए लोगों कोhttp://www.spiritualcapitaluttarakhand.com पर रजिस्टर करना होगा.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

2 साल बाद फिर से हुई नई रिश्तों की शुरुआत भारत-बांग्लादेश के बीच ट्रेन सेवा शुरू, देखें तस्वीरें

News Times 7

चीन को पछाड़ ,भारत बना दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश

News Times 7

बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज बंद जाएगा प्रचार, 24 को होगी मतदान की प्रक्रिया

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़