News Times 7
चुनावब्रे़किंग न्यूज़

बिहार पंचायत चुनाव में इस बार घूंघट, बुर्के या पर्दे की आड़ में वोटिंग का घपला करने वालों के लिए चेतावनी जारी

बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने सर्कुलर जारी किया है 2 सितंबर से शुरू हुई पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया के पूरे होने में महज एक दिन है. 8 सितंबर को नॉमिनेशन की अंतिम तिथि है. नामांकन पत्रों की समीक्षा 11 सितंबर को की जाएगी और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 13 सितंबर है. इस चरण के लिए प्रतीक या चुनाव चिन्ह का आवंटन 13 सितंबर को किया जाएगा. इस फेज के लिए मतदान 24 सितंबर को होनी है. यानी प्रत्याशियों के लिए कुल 11 दिन प्रचार का समय मिलेगा. इसके साथ ही 24 को मतदान संपन्न होने के बाद 26 सितंबर को मतगणना हो जाएगी और इसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.

Bihar Panchayat Chunav Latest News: बिहार पंचायत चुनाव में इस बार वोटिंग  लाइन में खड़े होंगे मुर्दे, जानिए पूरी कहानी | Bihar panchayat elections  voting line me honge dead peoples ward in

इस बीच दूसरे चरण की प्रक्रिया के लिए भी सोमवार को अधिसूचना जारी हो चुकी है और 7 से 13 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. इस बीच ही राज्य निर्वाचन आयोग लगातार कई तरह के गाइडलाइन्स जारी कर रहा है. इसी क्रम में चुनाव आयोग ने इस बार घूंघट, बुर्के या पर्दे की आड़ में वोटिंग का घपला करने वालों के लिए भी चेतावनी जारी की है.बिहार पंचायत में धांधली पर रोक लगाने के लिए नया आदेश, बुर्के या घूंघट में  नहीं

Advertisement

राज्य निर्वाचन आयोग के नये निर्देश के अनुसार इस बार पर्दानशीं महिलाएं फर्जी मतदान नहीं कर पाएंगी. आयोग ने इसके लिए बूथों पर अलग से महिलाकर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का फैसला लिया है.

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को इससे जुड़ा एक निर्देश पत्र जारी कर दिया है. मिली जानकारी के ्अनुसार इस कार्य में लगे महिलाकर्मियों को प्रतिदिन 250 रुपये के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.बिहार के 300 से अधिक मुखिया क्यों नहीं लड़ पाएंगे 2021 का पंचायत चुनाव?

इसमें आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन बूथों पर पर्दानशीं महिलाओं की संख्या ज्यादा है, वहां अलग से एक महिला चुनावकर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाए.ghoonghat mukt jaipur: राजस्‍थान: लैंगिक समानता के लिए घूंघट मुक्‍त होता  जयपुर - rajasthan jaipur to be veil free for gender equality | Navbharat  Times

Advertisement

महिला चुनावकर्मी बूथों पर आने वाली महिलाओं की पहचान करेंगी, इसके बाद ही वह वोट डाल पाएंगी. बता दें कि बिहार के पंचायत चुनाव में वोटर्स की संख्या 6 करोड़ 38 लाख है. इसमें महिला वोटर्स की संख्या 3 करोड़ 3 लाख है. वहीं, पुरुष वोटर्स की संख्या 3 करोड़ 35 लाख है.

दरअसल वर्ष 2016 में हुए बिहार पंचायत चुनाव में कई बूथों पर महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत पुरुषों से ज्यादा रहा था, तब महिलाओं की घूंघट और बुर्का उठाकर पहचान करने पर विरोध और हंगामा होने के मामले भी सामने आए थे. यही कारण है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार पहले ही इसको लेकर तैयारी की है और इस बार पूरी सावधानी बरती जा रही है.election event

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

जनता को लग रहा लगातार महंगाई का झटका ,पेट्रोल-डीजल और LPG के बाद अब PNG भी महंगा

News Times 7

मरीज की मृत्यु हो जाने पर निजी अस्‍पताल का बिल नहीं भरा तब भी डेड बॉडी देने से मना नहीं कर सकता अस्‍पताल

News Times 7

द‍िल्‍ली व‍िधानसभा में अरव‍िंद केजरीवाल ने मनीष स‍िसोदि‍या को क‍िया याद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़