News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़स्वस्थ

उत्तरप्रदेश का वाराणसी बना डेंगू का डेंजर जोन ,बीएचयू के आसपास के पांच मोहल्ले में, 95 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

डेंगू का कहर वाराणसी में कुछ हिस्सों में फ़ैल चूका है जहां अब तक 95 से ज्यादा मरीजों में यह लक्षण देखा जा रहा है ,हर दिन नए मरीज मिलते जा रहे हैं। शहर में पांच मोहल्ले डेंजर जोन में आ गए हैं। इसमें लंका, सामनेघाट, सुसुवाही, छित्तूपुर और भगवानपुर शामिल हैं। पिछले पांच दिनों में इन मोहल्लों में 10 से ज्यादा घरों में डेंगू के लार्वा मिले हैं। इसके अलावा करीब दस डेंगू के मरीज भी मिल चुके हैं। शुक्रवार को नए इलाकों में डेंगू के दस मरीज मिले हैं।वाराणसी में डेंगू का कहर: बीएचयू के आसपास का इलाका बना डेंजर जोन, कई डॉक्टर  भी

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

कुल संख्या 95 तक पहुंच गई है।  मौसमी बीमारियों के साथ ही डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पतालों की ओपीडी, पैथलॉजी में भी मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। हालत यह है कि मंडलीय अस्पताल के डेंगू वार्ड भी मरीजों से भरे पड़े हैं। जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि विशेषकर लंका, सामनेघाट, भगवानपुर और बीएचयू से सटे कॉलोनियों में केस मिल रहे हैं।

घरों में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बताया कि शुक्रवार को जिन जगहों पर दस डेंगू के मरीज मिले हैं। तेलियाबाग, नई सड़क, इंद्रापुर, मच्छोदरी, खजूरी, भुल्लनपुर, महमूरगंज शामिल हैं। कुल 386 घरों में अभियान चलाया जाएगा। पांच घरों में डेंगू का लार्वा मिलने पर उसे नष्ट कराया गया। साथ ही नोटिस जारी कर लोगों को जागरूक किया गया। Dengue In Varanasi Ward Full In Hospitals, Rush For Platelets In Blood  Banks - वाराणसी में डेंगू का कहर: अस्पतालों में वार्ड फुल, ब्लड बैंक में  प्लेटलेट्स के लिए उमड़ रही भीड़ -

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को 112 घरों में एंटी लार्वा अभियान चलाया था। इसमें तीन घरों में डेंगू का लार्वा मिलने पर लोगों को नोटिस दिया गया।  मंडलीय अस्पताल, शास्त्री अस्पताल रामनगर में बना डेंगू वार्ड भी मरीजों से भरा है। Meerut News In Hindi, Latest मेरठ न्यूज़ Headlines - Amarujala.com

पूर्वांचल में अब तक पांच की मौत
वाराणसी, आजमगढ़ और विंध्य मंडल में डेंगू का कहर जारी है। अब तक 105 मरीज मिल चुके हैं। पांच मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें वाराणसी में 85 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है जबकि 760 संदिग्ध हैं। बलिया में सात मरीज, चंदौली में छह, गाजीपुर में तीन, जौनपुर में दो और मिर्जापुर में डेंगू का एक मरीज मिला है। इसके अलावा वाराणसी में तीन, आजमगढ़ और जौनपुर में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। भदोही, मऊ में कोई मरीज नहीं मिला है। Dengue In Varanasi Five Localities Around Bhu Is In Danger Zone Number Of  Dengue Patients Reached 95 - वाराणसी में डेंगू का कहरः बीएचयू के आसपास के पांच  मोहल्ले डेंजर जोन में,

वाराणसी में मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा, शास्त्री अस्पताल रामनगर में अलग से बने डेंगू वार्ड पिछले एक सप्ताह से फुल हैं। कई मरीजों को दूसरे वार्डों में भर्ती किया गया है। सरकारी, निजी अस्पताल मिलाकर कुल 80 मरीजों का इलाज चल रहा है। सभी जिलों के जिला और मंडलीय अस्पतालों में अलग से 10 से 16 बेड तक के डेंगू वार्ड बनाए गए हैं।Number of confirmed dengue patients in Varanasi increased to 80 larvae  found in three houses of affected areas

Advertisement

पोलियों की तर्ज पर सात से खोजे जाएंगे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के मरीज
वाराणसी जिले में पल्स पोलियो की तर्ज पर कोविड संवेदीकरण और संचारी रोग नियंत्रण विशेष अभियान चलाया जाएगा। सात से सोलह सितंबर तक चलने वाले अभियान में घर-घर सर्वे कराकर कोरोना के लक्षणयुक्त मरीजों के साथ ही डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के मरीज खोजे जाएंगे। इसके अलावा नियमित टीकाकरण के दौरान छूटे दो वर्ष तक के बच्चों और कोरोना टीकाकरण से छूटे 45 साल से अधिक उम्र वालों की अलग से सूची बनाई जाएगी। Taking dengue lightly in Varanasi is costing lives, health department is  reporting only 3 deaths in 2 days, no space in hospitals | 7 दिन में 21 लोग  डेंगू की चपेट में

कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका को देख शासन ने तैयारी तेज कर दी है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोरोना लक्षणयुक्त वाले मरीजों के साथ ही टीकाकरण से वंचित लोगों को खोजकर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। शुक्रवार को सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने तैयारियाें की समीक्षा की।

बताया कि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए भी आशा, आंगनबाड़ी टीम तैयार है। इसके अलावा अभियान में स्वयं सेवी संस्थाओं, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास, आईसीडीएस विभाग, नगर निकाय, वन विभाग, कृषि विभाग, एनसीसी, एनएसएस, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ का भी सहयोग लिया जाएगा।National Dengue Day on 16th May, create District Level Control  Room-m.khaskhabar.com

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तराखंड में हार के बाद भी जारी है आप में नेताओं का जुड़ना ,कांग्रेस के 3 नेता कदावर नेता AAP में शामिल

News Times 7

छात्र को चोट पहुंचाने के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी दोषी करार

News Times 7

चक्रवाती तुफान यास के बाद बिहार मे होगी12-15 जून के बीच मानसून की शुरुआत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़