News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

तालिबानियों को पंजशीर में मिल रही है कड़ी टक्कर ,नॉर्दन अलायंस के साथ मुठभेड़, 40 लड़ाकों के शव छोड़ भागे

तालिबानी रिपोर्ट में दावा किया गया है की पंजशीर में नॉर्दन अलायंस के साथ तालिबानियों की जबरदस्त मुठभेड़ हुई है जहां 40 से ज्यादा लड़ाके मारे गए है दरसअल पंजशीर में तालिबान को नॉर्दन अलायंस से लगातार चुनौती मिल रही है. तालिबान के लड़ाके पंजशीर में घुसपैठ करने की कोशिश में हमले कर रह हैं. काबुल न्यूज़ के मुताबिक, तालिबान ने गुरुवार को पंजशीर के शोतुल में अटैक किया. इस दौरान नॉर्दन अलायंस ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पंजशीर में फिर नॉर्दन अलायंस के साथ मुठभेड़, 40 लड़ाकों के शव छोड़ भागे  तालिबानी - afghanistan panjshir taliban northern alliance russiaपंजशीर समर्थकों ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिख रहा है कि पहाड़ों से तालिबानियों पर जमकर गोलियां और रॉकेट दागे जा रहे हैं. इस लड़ाई में 40 से ज्यादा तालिबानी मारे गए हैं, जबकि 19 तालिबानियों को पंजशीर की सेना ने गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबानी लोग अपने साथियों की लाशें छोड़कर भाग गए हैं.अफगानिस्तान का खूंखार नजारा, कार बम, सुसाइड बेल्ट के साथ तालिबानी मिलिट्री  परेड_taliban on afghan national television broadcasting an official  military parade with car bombs suicide vests ...
इस बीच नॉर्दर्न अलायंस का कहना है कि जहां पर गोलीबारी हुई वहां करीब 40 से अधिक तालिबानी लड़ाकों के शव पड़े हैं, बाद में हमने उन्हें वापस लौटाने की कोशिश. अब तक ये शव लिए नहीं गए.

 

तालिबान और नॉर्दर्न अलायंस के बीच काफी दिनों से लड़ाई हो रही है. हाल के दिनों में गोलीबारी तेज हो गई है. बीते दिन विद्रोहियों के ट्विटर अकाउंट पर दी गई जानकारी में कहा गया है कि पंजशीर प्रांत के चिकरीनोव जिले में विद्रोहियों के घात लगाकर की गई कार्रवाई में तालिबान के 13 सदस्‍य मारे गए हैं. तालिबान का एक टैंक भी तबाह हो गया है.’Flight resumed in New Orleans after Hurricane Ida, electricity service also  restored - इडा तूफान के बाद न्यू ऑरलियन्स में दोबारा शुरू हुई फ्लाइट, बिजली  सेवा भी हुई बहाल – News18 Hindi

Advertisement

मसूद की सेना के प्रवक्‍ता फहीम दाष्टि ने कहा क‍ि यह लड़ाई पंजशीर घाटी के पश्चिमी प्रवेश द्वार पर हुई है. इस जगह पर तालिबान ने हमला किया था. उन्‍होंने कहा क‍ि जवाबी कार्रवाई में तालिबानी टैंक तबाह हो गया है. हमले में 8 तालिबानी मारे गए हैं और इतने ही लोग घायल हो गए हैं. विद्रोही दल के दो सदस्‍य भी घायल हो गए हैं. अब तक ब्रिटेन, सोवियत संघ या तालिबान किसी ने पंजशीर घाटी में सफलता नहीं पाई है.

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

इस घाटी में हजारों की तादाद में एंटी तालिबान लड़ाके यहां जमा हैं और तालिबान को करारा जवाब दे रहे हैं. उन्‍होंने नॉर्दन अलायंस का झंडा बुलंद किया है जो वर्ष 1996 से लेकर 2001 के बीच में तालिबान का विरोध कर चुका है. अहमद मसूद ने तालिबान से मांग की है क‍ि नई सरकार में अल्‍पसंख्‍यकों को भी उचित प्रतिनिधित्‍व‍ दिया जाए. इसे तालिबानी मान नहीं रहे हैं. वे ताकत के बल पर पंजशीर पर कब्‍जा करना चाहते हैं.https://www.tv9hindi.com/videos/super-prime-time-fierce-battle-between- northern-alliance-and-taliban-fighters-continues-in-panjshir-valley-806803.html  Super Prime Time: पंजशीर घाटी में नॉर्दन अलायंस और तालिबान लड़ाकों के बीच  भीषण युद्ध जारी 2021-09-03T00 ...

पंजशीर घाटी में अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह भी मौजूद हैं, जिन्होंने तालिबान को अफगानिस्तान से उखाड़ फेंकने की कसम खाई है. इसके साथ ही अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद भी यहीं हैं. उन्होंने कहा है कि मैं अहमद शाह मसूद का बेटा हूं. मेरी डिक्शनरी में सरेंडर जैसा कोई शब्द नहीं है. ऐसे में तालिबान के लिए पंजशीर घाटी पर नियंत्रण बेहद मुश्किल होने वाला है.अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी क्या बाइडन की सबसे बड़ी भूल साबित  होगी? - Hakaro News

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

28 कंपनियों को बेच रही है सरकार, संसद में बेशर्मी से बोले मंत्री- घाटा हो या मुनाफ़ा हम तो बेचेंगे

News Times 7

राजधानी दिल्ली में बढ़ रहा है तेजी से कोरोना का ,24 घंटे में सामने आए 1,042 नए मामले, 2 की मौत

News Times 7

कोरोना संक्रमण में सुधार को देखते हुए लॉकडाउन में और ढील देने की घोषणा, दुकानें और अन्‍य व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान शाम 6 बजे तक खुल सकेंगे

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़