News Times 7
बड़ी-खबरमौसम 

आफत मचा दी बारिश ने दिल्ली में टुटा 12 साल का रिकॉर्ड, मुंबई उत्तरप्रदेश की डूबीं सड़कें, जानें अन्य राज्यों का हाल

बारिश ने देश की राजधानी का हाल बत्तर कर दिया है आफत की इस बारिस ने दिल्ली का 12 साल का रिकार्ड तोड़ है ,तेज बारिश से जहां दिल्ली वालों को भीषण गर्मी से राहत जरूर मिली है लेकिन उनको जलभराव  की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बारिश ने पिछले 12 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं मुंबई में भी कई सड़कें डूब गईं और यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। Weather Update Heavy rain in Delhi-NCR Gurugram areas waterlogged traffic  movement affected IMD issued alert rainfall | Weather Update: भारी बारिश ने  दिल्ली-गुरुग्राम का किया बुरा हाल, कई इलाकों में ...इसके अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी लोग भारी बारिश से परेशान हैं। कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि सितंबर में देश में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। अगस्त में सामान्य से 24 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में बारिश का सिलसिला जारी लगातार है। तेज बारिश से दिल्ली वालों को जहां भीषण गर्मी से राहत जरूर मिली है लेकिन उनको जलभराव  की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मुंबई में भी कई सड़कें डूब गईं और यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। इसके अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी लोग भारी बारिश से परेशान हैं। कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।Weather: दिल्ली में भारी बारिश से जलभराव, कई जगह यातायात जाम - Hindi News:  हिन्दी न्यूज़, Latest News in Hindi, Breaking Hindi News, लेटेस्ट हिंदी  न्यूज़, ब्रेकिंग ...

दिल्ली में भारी बारिश से जलभराव, यातायात बाधित
दिल्ली में बुधवार को सुबह भारी बारिश होने से निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया और शहर के कई हिस्सों में यातायात बाधित हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटों में 112.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो 12 वर्षों में सबसे अधिक है।

Advertisement

इससे पहले 2010 में राजधानी में 20 सितंबर को 110 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। लोधी रोड, रिज, पालम तथा आयानगर वेधशालाओं ने सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटों में क्रमश: 120.2 मिमी, 81.6 मिमी, 71.1 मिमी और 68.2 मिमी बारिश दर्ज की। दिल्ली में मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर ढाई बजे तक महज छह घंटों में 84 मिमी बारिश हुई जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया और आईटीओ, आईपी एस्टेट पुल के पास रिंग रोड, धौला कुआं और रोहतक रोड पर भारी यातायात जाम लग गया।Delhi Weather News की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ In Hindi - NDTV India

दिल्ली यातायात पुलिस ने भारी जलभराव के कारण प्रताप नगर की ओर जाने वाले आजाद मार्केट सबवे पर यातायात बाधित होने का परामर्श जारी किया है। उसने कहा कि जलभराव के कारण जखीरा अंडरपास भी बंद है। मौसम विभाग ने दिन में और बारिश होने की संभावना जताई है।Heavy Rain In Delhi की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ In Hindi - NDTV India

महाराष्ट्र के कई शहरों में बुरा हाल
महाराष्ट्र में मानसून ने एक बार फिर से जोरदार दस्तक दी है। जिससे औरंगाबाद-कन्नड़-जलगांव का व्यापार मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया है। सूबे के मराठवाड़ा से लेकर उत्तर महाराष्ट्र सहित कोंकण व मुंबई में भी बारिश शुरू हो गई है जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। जलगांव में लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। अधिकतर इलाके जलमग्न हैं और आम जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया है।Flood Updates: उत्तराखंड में टूटा पुल, दिल्ली में ढहे मकान, असम में बाढ़ से  अबतक 84 मौतें | Many parts of country facing heavy rain and flood situation  bihar delhi uttarakhand assam |

Advertisement

औरंगाबाद-कन्नड़-जलगांव व्यापार मार्ग ठप
मुंबई और उत्तरी कोंकण के महानगरीय क्षेत्र पालघर, ठाणे व रायगढ़ जिले में मंगलवार की तड़के बारिश शुरू हुई जो दिनभर जारी रही। वहीं, उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव की चालीसगांव तहसील और मराठवाडा के औरंगाबाद की कन्नड़ तहसील में भारी बारिश हुई। इससे नदियां और जलाशय उफान पर आ गए।Heavy rain lashes in Delhi-NCR waterlodgging in faidabad Congress MLA s  house - रिकॉर्ड बारिश से एनसीआर के कई शहर जलमग्न, विधायक के घर में भरा पानी

औरंगाबाद जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के एक पहाड़ी खंड ऑतराम घाट पर मंगलवार तड़के भूस्खलन के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया। इससे औरंगाबाद-चालीसगांव-धुले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।मुंबई मेट्रो: कोलाबा मेंं बारिश से मचा हाहाकार, टूटा 46 साल का र‍िकॉर्ड -  Mumbai's Colaba sees highest rainfall in 46 years - Mumbai Metro AajTak

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि खंड पर से यातायात का मार्ग बदल दिया गया है और मलबा हटाने का काम चल रहा है। वहीं, मुंबई के साकी नाका इलाके में मंगलवार को भूस्खलन हुआ जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह पश्चिमी उपनगर में भारी बारिश के बीच मलाड के कुरार गांव में एक पहाड़ी से चट्टानों के गिरने के बाद 100 लोगों को वहां से निकाला गया।मुंबई बारिश: टूटा 12 साल का रिकॉर्ड, अस्पताल में घुसा पानी, ट्रेन की  पटरियां भी डूबीं - Jansatta

Advertisement

नेपाल की बारिश से यूपी की नदियां उफान पर
नेपाल के पहाड़ियों पर लगातार बारिश से उत्तर प्रदेश के बस्ती और गोरखपुर मंडल में बाढ़ का कहर जारी है। दोनों मंडलों के 756 गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है। इससे पांच लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित है। हजारों हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई हैं। ज्यादातर परिवारों ने बांधों पर शरण लिया है। रोहिन नदी के खतरे के निशान से 2.53 मीटर ऊपर बह रही है। There Was Heavy Rain In The Area For Half An Hour, The City Was Filled -  पौन घंटे इलाके में हुई झमाझम बारिश, शहर में जगह-जगह पानी भरा | Patrika Newsजंगल कौड़िया क्षेत्र के एसबीएम स्कूल के सामने इस नदी का पानी गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया है। इससे सोनौली से गोरखपुर की तरफ आने वाली सड़क से आवागमन रोक दिया गया है। अब एक  लेन से ही दोनों तरफ की गाड़ियां निकाली जा रही हैं। अगर जलस्तर और बढ़ा तो अंतरराष्ट्रीय सीमा (नेपाल) तक जाने वाली सड़क से आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाएगा। बीआरसी व नवनिर्मित आईटीआई परिसर भी बाढ़ के पानी से लबालब भरे हैं।बेमौसम बारिश ने दिल्ली-NCR की खोली पोल, सड़कों पर भरा पानी, लगा जाम | News  Track in Hindi

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

देवघर जाने वाले लोगो के लिए रेलवे की बड़ी सौगात, मेला के मौके पर चलेंगे 6 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेन

News Times 7

मध्य प्रदेश के खरगोन बस हादसा मे अब तक 24 यात्रियों की मौत, आरटीओ सस्पेंड

News Times 7

इंडिया गठबंधन दलों की बैठक में कपिल सिब्बल की मौजूदगी से कांग्रेस नेता नाराज

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़