News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

शिक्षा विभाग बिहार के 40 हजार निजी स्कूलों पर कार्रवाई करने की तैयारी में

पटना. बड़ी खबर पटना है जहां शिक्षा विभाग बिहार के 40 हजार निजी स्कूलों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया है. प्राइमरी डॉयरेक्टर मिथिलेश मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि तय तिथि तक मान्यता के लिए आवेदन नहीं देने पर कार्रवाई होगी. ऐसे स्कूल जो राज्य सरकार से बिना अनुमति के संचालित हो रहे हैं उन निजी स्कूलों को राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी. शिक्षा विभाग का मानना है कि अब तक 12 हजार निजी स्कूलों को ही सरकार ने मंजूरी दी है. मंजूरी नहीं मिलने से RTE (Right to Education) का उल्लंघन हो रहा है और कमजोर वर्ग के बच्चों का ऐसे स्कूल नामांकन नहीं कर रहे.

 

बताया जा जा रहा है कि बिहार में 24 हजार प्राइवेट स्कूल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव डॉ सिद्धार्थ ने इन प्राइवेट स्कूलों पर नकेल कसी है. इस बीच ACS सिद्धार्थ के निर्देश पर प्राइमरी डायरेक्टर मिथलेश मिश्रा ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें अब इन स्कूलों को या तो फिर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा या बंद करना होगा.

Advertisement

 

मिथलेश मिश्रा ने कहा कि सभी प्राइवेट स्कूल को 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन देना होगा. स्कूल के आधारभूत संरचना के सवाल पर कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर हम देखेंगे. स्कूल एक रूम का हो या सौ कमरे का स्कूल, ये बाद में देखा जाएगा. मिथलेश मिश्रा ने कहा कि रजिस्ट्रेशन से फायदे में स्कूल रहेंगे. सरकार अनुदान देगी. बच्चों का एडमिशन दिलाएगी. राइट टू एजुकेशन एक्ट लागू होने के बाद पहले ऑफ लाइन आवेदन लिया जाता था, लेकिन इस बार ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बच्चों को एडमिशन की जानकारी ऑनलाइन देने से अनियमितता दूर होगी

Advertisement
Advertisement

Related posts

वडोदरा की हरणी झील में नाव डूबने से 14 लोगों की मौत, 10 छात्र घायल

News Times 7

नौकरी देने के नाम पर भाजपा विधायक ने किया महिला के साथ दुष्कर्म, किया था शादी का वादा

News Times 7

स्मृति ईरानी – राहुल गांधी पीड़िता के न्याय के लिए नहीं बल्कि राजनीति के लिए हाथरस जा रहे हैं!

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़