भाजपा सांसद सूर्या ने घोटाले का किया खुलासा
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्य ने हाल ही में बृहत बंगलूरू महानगर पालिक द्वारा संचालित कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की अनियमितताओं पर सवाल खड़े किए थे। महानगर पालिका पर आरोप है कि उसके कर्मचारी पैसे लेकर मरीजों को बेड मुहैया करा रहे हैं। पिछले दिनों सांसद तेजस्वी सूर्या ने खुद ही इस गोरखधंधा का पर्दाफाश किया था। जिसमें पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
रिहान ने सबसे ज्यादा बेडों की हेराफेरी की
गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से एक दक्षिण क्षेत्र वार रूम का संचालक है। संचालक का नाम रिहान है, जिसने पिछले महीने एक व्यक्ति के नाम पर अलग-अलग अस्पतालों में दो एचडीयू (उच्च-निर्भरता इकाई) बेड और एक आईसीयू बिस्तर बुक करा लिया और मोटी रकम लेकर वह बेड दूसरे मरीजों को दे दिया। रिहान 10 से ज्यादा बार बेड की खरीद-फरोख्त कर चुका है। इतना ही नहीं किसी को इसका शक ना हो इसलिए वह शहर छोड़कर झारखंड रवाना हो गया और वहां से फोन के जरिए इस धंधा से जुड़ा रहा, लेकिन पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस रैकेट में शामिल लोगों को बेनकाब किया जाएगा।