भाजपा की तरह ही कांग्रेस का नया भवन नए टेक्नोलॉजी लैस होगा ,पिछले कुछ वर्षों से निर्माणाधीन कांग्रेस का नया कार्यालय 19 नवंबर से पहले बनकर तैयार हो जाएगा और कोशिश है कि 19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के जन्मदिवस के मौके पर पार्टी मौजूदा 24 अकबर रोड से नए कार्यालय में शिफ्ट हो जाएगी. कांग्रेस के वरिष्ठ सूत्र ने ये जानकारी दी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 15 अगस्त को स्वतत्रंता दिवस का झंडा नए कार्यालय में ही फहराया जाएगा और एक बार 19 नवंबर को नए कार्यालय में शिफ्ट होने के बाद पार्टी के अगले स्थापना दिवस यानी 28 दिसंबर को भी पार्टी अपना झंडा नए बिल्डिंग में ही फहराएगी. कांग्रेस को शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से पहले मौजूदा कार्यालय खाली करने का नोटिस मिला था. लेकिन पार्टी ने नए बिल्डिंग के निर्माण में हो रही देरी का हवाला देकर मौजूदा कार्यालय अभी खाली न करने के लिए शहरी विकास मंत्रालय से कहा है
कोरोना और विभिन्न वजहों से नए बिल्डिंग के निर्माण में देरी हुई है. सूत्रों ने बताया कि 9 A कोटला रोड पर कांग्रेस के नए बिल्डिंग का निर्माण अंतिम चरण में है और फ़िनिशिंग के अलावा ऑडियो- वीडियो से जुड़ा काम चल रहा है. नई बिल्डिंग हाईटेक होगी और उसमें हर तरह की सुविधा मौजूद होगी. बिल्डिंग का निर्माण L एंड T की तरफ से किया जा रहा है. नई बिल्डिंग में दो गेट है एक दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर खुलेगी जबकि मुख्य द्वार कोटला रोड पर खुलेगी.
गौर करनेवाली बात है कि बिल्डिंग निर्माण में देरी की वजह से कांग्रेस पार्टी की तरफ से नई इमारत में शिफ्ट होने में देरी होती रही है. बीजेपी 2018 में अपनी नई बिल्डिंग के में शिफ्ट हो चुकी है. कांग्रेस की नई बिल्डिंग में ही यूथ कांग्रेस, सेवा दल और एनएसयूआई के भी कार्यालय होगा