News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

हाईटेक होगा कांग्रेस का नया भवन अगले साल 15 अगस्‍त पर नई बिल्डिंग में कांग्रेस फहराएगी तिरंगा

भाजपा की तरह ही कांग्रेस का नया भवन नए टेक्नोलॉजी लैस होगा ,पिछले कुछ वर्षों से निर्माणाधीन कांग्रेस का नया कार्यालय 19 नवंबर से पहले बनकर तैयार हो जाएगा और कोशिश है कि 19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के जन्मदिवस के मौके पर पार्टी मौजूदा 24 अकबर रोड से नए कार्यालय में शिफ्ट हो जाएगी. कांग्रेस के वरिष्ठ सूत्र ने ये जानकारी दी.

Congress To Get New Headquarters On Its Foundation Day - नए साल में कांग्रेस  का नया ठिकाना होगा 9ए कोटला रोड - Amar Ujala Hindi News Live
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 15 अगस्त को स्वतत्रंता दिवस का झंडा नए कार्यालय में ही फहराया जाएगा और एक बार 19 नवंबर को नए कार्यालय में शिफ्ट होने के बाद पार्टी के अगले स्थापना दिवस यानी 28 दिसंबर को भी पार्टी अपना झंडा नए बिल्डिंग में ही फहराएगी. कांग्रेस को शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से पहले मौजूदा कार्यालय खाली करने का नोटिस मिला था. लेकिन पार्टी ने नए बिल्डिंग के निर्माण में हो रही देरी का हवाला देकर मौजूदा कार्यालय अभी खाली न करने के लिए शहरी विकास मंत्रालय से कहा हैCongress New Office Will Ready In 2020 - भाजपा की तरह कांग्रेस का भी बना  हाईटेक कार्यालय, 2020 में होगी शिफ्टिंग | Patrika News

कोरोना और विभिन्न वजहों से नए बिल्डिंग के निर्माण में देरी हुई है. सूत्रों ने बताया कि 9 A कोटला रोड पर कांग्रेस के नए बिल्डिंग का निर्माण अंतिम चरण में है और फ़िनिशिंग के अलावा ऑडियो- वीडियो से जुड़ा काम चल रहा है. नई बिल्डिंग हाईटेक होगी और उसमें हर तरह की सुविधा मौजूद होगी. बिल्डिंग का निर्माण L एंड T की तरफ से किया जा रहा है. नई बिल्डिंग में दो गेट है एक दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर खुलेगी जबकि मुख्य द्वार कोटला रोड पर खुलेगी.

Advertisement

गौर करनेवाली बात है कि बिल्डिंग निर्माण में देरी की वजह से कांग्रेस पार्टी की तरफ से नई इमारत में शिफ्ट होने में देरी होती रही है. बीजेपी 2018 में अपनी नई बिल्डिंग के में शिफ्ट हो चुकी है. कांग्रेस की नई बिल्डिंग में ही यूथ कांग्रेस, सेवा दल और एनएसयूआई के भी कार्यालय होगाCongress To Organize 'Tiranga Yatra' All Around The Country On 28th  December | बीजेपी के बाद अब कांग्रेस निकालेगी तिरंगा यात्रा, 28 दिसंबर को  पूरे देश में कांग्रेस निकालेगी यात्रा

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

पांच भारतीय चाईना के कब्जे मे कांग्रेस विधायक का दावा

News Times 7

कोरोना को भारत मे रोकने मे नाकाम रही मोदी सरकार पर बरसी विदेशी मिडीया, बोली मोदी की अति आत्मविश्वास..

News Times 7

आल इंडिया थियेटर कौंसिल A.I.T.C एवं आरा रंगमंच द्वारा शोक सभा का हुआ आयोजन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़