News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

भारत को खुली चेतावनी दी तालिबान ने -अफगानिस्तान में सेना भेजी तो अच्छा नहीं होगा

तालिबान ने भारत को खुली चेतावनी देते हुए अफगानिस्तान में सेना न भेजने को कहा है ,विद्रोही संगठन के प्रवक्ता ने साफ कर दिया है कि अफगानिस्तान में भारत को सैन्य मौजूदगी से बचना चाहिए. दरअसल, अमेरिका, ब्रिटेन, रूस समेत कई देश अफगानिस्तान में बिगड़ती स्थिति को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं. इसके अलावा भारत ने अपने नागरिकों को भी जल्द से जल्द अफगानिस्तान से निकलने की सलाह दी है.

तालिबान की भारत को चेतावनी, अफगानिस्तान में सेना भेजी तो अच्छा नहीं होगा

तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि भारत अगर अफगानिस्तान में सैन्य दखल देता है और यहां उसकी उपस्थिति होती है, तो यह उनके लिए अच्छा नहीं होगा. उन्होंने अफगानिस्तान में दूसरे देशों के सैन्य उपस्थिति की हालत देखी, तो यह उनके लिए एक खुली किताब है. तालिबान अफगानिस्तान के बड़े हिस्से पर अपना कब्जा कर चुका है. हाल ही में उसने करीब 34 प्रांतीय राजधानियों को अपने काबू में कर लिया है.

Advertisement

तालिबान ने भारत को दी चेतावनी, कहा - अफगानिस्तान में अगर सेना भेजी तो.....  - News India

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा, ‘सैन्य भूमिका से आपका मतलब क्या है? अगर वे अफगानिस्तान में सैन्य दखल देते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि यह उनके लिए अच्छा होगा. उन्होंने अफगानिस्तान में दूसरे देशों की सैन्य मौजूदगी का भाग्य देखा है. यह उनके लिए खुली किताब है.तालिबान के आने से क्यों डर रहे हैं तुर्कमेनिस्तान, उज़्बेकिस्तान और  ताजिकिस्तान - BBC News हिंदी

शाहीन का कहना है कि भारत के प्रतिनिधिमंडल ने दोहा में हुई तालिबान की बैठक में हिस्सा लिया था, लेकिन कोई अलग से मीटिंग नहीं हुई है. एएनआई ने शाहीन के हवाले से बताया, ‘भारतीय प्रतिनिधिमंडल की हमारे प्रतिनिधिमंडल से मिलने की खबरें थीं, लेकिन मैं इसकी पुष्टि नहीं करता हूं. मेरी जानकारी के अनुसार, अलग से कोई बैठक नहीं हुई, लेकिन दोहा में एक मीटिंग हुई थी, जहां भारत के प्रतिनिधिमंडल ने भी हिस्सा लिया था.’ एक क्षेत्रीय सम्मेलन के बाद भारत ने कतर समेत कई देशों के साथ मिला था और यह घोषणा की गई थी अफगानिस्तान में किसी भी सैन्य अधिहग्रहण को मान्यता नहीं दी जाएगी. इसके बाद देशों ने तत्काल सीजफायर की बात कही है. कतर के मुताबिक, चीन और पाकिस्तान भी उन देशों में शामिल थे, जिन्होंने कहा था कि वे किसी हिंसक कब्जे को मान्यता नहीं देंगे.طالبان تسيطر على منطقة استراتيجية أخرى في أفغانستان – اخبار الامارات العاجلة

Advertisement

शाहीन ने साथ ही कहा कि अफगान के लोगों या राष्ट्रीय परियोजनाओं को लेकर उनकी (भारत की) मदद, मुझे लगता है कि तारीफ के काबिल है. उन्होंने कहा, ‘डैम, नेशनल प्रोजेक्ट्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और कुछ भी जो अफगानिस्तान के विकास, इसके दोबारा निर्माण, आर्थिक समृद्धि और अफगानिस्तान के लोगों के लिए किए गए कामों की सराहना करते हैं.’हिंदू और सिख समुदाय की सुरक्षा और पक्तिया प्रांत में हुए गुरुद्वारा वाले मामले पर शाहीन ने कहा, ‘वहां पर झंडा सिख समुदाय ने हटाया था. उन्होंने उसे खुद हटाया था. जब मीडिया में खबरें आई थीं, तो हमने पक्तिया प्रांत में अपने अधिकारियों से बात की और उन्हें इसके बारे में बताया. इसके बाद हमारे सुरक्षा बलों ने गुरुद्वारा पहुंचकर परेशानी के बारे में पूछा.’ उन्होंने कहा है कि समुदाय अपने धार्मिक कार्यक्रम कर सकता है.باكستان تلوح بإغلاق الحدود.. طالبان تسيطر على 5 مقاطعات أفغانية خلال 24  ساعة | أفغانستان أخبار | الجزيرة نت

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

कोरोना संकट में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की आमलोगों से खास अपील ,कहा मौजूदा समय में डोनेट करें प्‍लाज्‍मा , ताकि की जा सके जरूरतमंदों की मदद

News Times 7

आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी बन लोकसभा का चुनाव लड़ सकते है भोजपुरी स्टार निरहुआ

News Times 7

नाम बदलने में माहिर भाजपा ने भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने की मांग

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़