News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़हादसा

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में हुए हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत की ,40 से ज्यादा लोगों के अभी भी लापता होने की आशंका

हिमाचल के किन्नौर जिले में हाइवे पर अचानक पहाड़ टूट कर गिर जाने से हुए हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत की खबर आ रही है और 40 से ज्यादा लोगों के अभी भी लापता होने की आशंका व्यक्त की जा रही है, बुधवार सुबह करीब 11:56 बजे भावानगर से 10 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे-5 पर निगुलसरी के पास यात्रियों से भरी एचआरटीसी बस (एचपी25ए-3048), टिपर, दो कारों, सूमो और अखबार की गाड़ी पर चट्टानें गिर गईं, जिसमें कुल मिलाकर 13 लोगों की मौत हो गई है। 40 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका है जबकि 14 घायलों को मलबे से निकाल लिया गया है। गुरुवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन तेज हो गया है।Himachal Landslide Live Updates: Boulders Fall On Hrtc Bus In Kinnaur Himachal Pradesh, 2 Dead - Kinnaur Landslide Live: अंधेरे के चलते रुका रेस्क्यू अभियान, खाई से मिले 10 शव, 13 लोगों

एनएच के करीब 100 मीटर हिस्से पर टनों के हिसाब से मलबा और चट्टानें गिर गईं। रात 9:00 बजे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे को हटाकर टिपर, दो कारों और एक सूमो को निकाल लिया गया है। हालांकि, टीमें अभी बस को नहीं खोज पाई हैं। दिन में ड्रोन की मदद से भी बस को खोजा गया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। रात को एनएच से करीब 400 मीटर नीचे उतरकर टीमें सतलुज नदी के पास भी पहुंचीं पर बस का कोई  सुराग नहीं मिला। सेना, आईटीबीपी की तीन बटालियनों के 200 जवान, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने  सुबह दोबारा रेस्क्यू शुरू करे दिया है।

                बस के ड्राइवर-कंडक्टर समेत 13 घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भावानगर पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। दिन में राहत-बचाव कार्य तेजी से चलता रहा लेकिन पहाड़ से पत्थर गिरने से रेस्क्यू अभियान में परेशानी आती रही। बारिश ने भी बचाव कार्य में बाधा डाली। बताया जा रहा है कि बस मूरंग से रिकांगपिओ पहुंची, जहां सवारियां बैठाने के बाद हरिद्वार के लिए रवाना हुई थी। बस में करीब 22 सवारियां बैठी थीं। अभी तक चार पुरुषों, पांच महिलाओं और एक बच्ची का शव बरामद किया गया है। एक शव बाद में भी मिला। सभी मृतक हिमाचल के निवासी थे।Kinnaur Landslide: किन्नौर में दरका पहाड़, 1 की मौत, अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका, NDRF और सेना मौके पर | Himachal Breaking: Landslide in Kinnaur; boulder falls on

Advertisement

मोदी-शाह ने जयराम से फोन पर ली जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जताया है। साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फोन कर राहत और बचाव कार्य की जानकारी ली है। पीएम मोदी ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। शाह ने भी आईटीबीपी के डीजी से बात कर मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

मदद करें कार्यकर्ता : नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि किन्नौर जिले में भूस्खलन बेहद परेशान करने वाला है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रभावित क्षेत्र में हरसंभव मदद करने के लिए कहा है।हिमाचलः किन्नौर में भूस्खलन से 10 की मौत, 30 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश विधानसभा में भोजनावकाश के बाद बुधवार को सदन को अवगत कराया कि टीमें राहत के लिए मौके पर पहुंच गई हैं। सेना से हेलीकाप्टर उपलब्ध कराने के लिए सरकार बातचीत कर रही है। घायलों के उपचार के लिए निकट के अस्पताल में व्यवस्था कर दी गई है। एंबुलेंस भी उपलब्ध करवा दी हैं। जिला किन्नौर के डीसी और एसपी पूरी टीम के साथ तैनात हैं।हिमाचल प्रदेश के किन्नौर हादसे में बस का पता नहीं चला 13 शव बरामद

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

भगवा साफा बांधकर दो मुस्लिम भाईयों ने सैकड़ों साल पुरानी तीन पीर बाबाओं की मज़ार पर की तोड़फोड़

News Times 7

कोरोना का नया रिकार्ड संक्रमितो की संख्या 4लाख के पार, 3521 की गयी जान

News Times 7

अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ने बताया कि वह किस विधानसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़