News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

राजस्थान में जल सैलाब से हालात ख़राब ,आधा दर्जन जिलों के 200 गांव टापू में तब्दील

एक ओर जहाँ कोरोना से देश के हालत ख़राब है तो दूसरी तरफ राजस्थान के आधा दर्जन जिले बाढ़ से तबाह है, कोटा संभाग के चारों जिले बाढ़ की चपेट में हैं. राज्य सरकार इसे लेकर सतर्क हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों के सम्बन्ध में निर्देश दिए हैं. Photos: MP में बाढ़ से हालात हुए बेकाबू, पटरी से उतरा जन-जीवन, सैलाब के बीच राहत और बचाव कार्य में लगी एयरफोर्स | Due to heavy rainfall in Madhya Pradesh flood inसीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें मदद पहुंचाने का कार्य कर रही हैं. जरूरत पड़ी तो सेना (Indian army) की मदद भी ली जाएगी. इस सम्बन्ध में राज्य सरकार के स्तर पर सेना से सम्पर्क भी किया गया है. भारी बारिश के कारण राज्य में जन-धन का भी काफी नुकसान हुआ है.

कोटा संभाग में कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं. राजस्थान के कई इलाकों में पिछले 3-4 दिन से बारिश का सिलसिला जारी है. बताया जा रहा है कि हाड़ौती क्षेत्र में करीब 200 गांवों में पानी का भराव हो गया है. पूरे देश में मानसून बना आफत; गुजरात, उत्तराखंड, महाराष्ट्र में बाढ़ जैसे हालात - Heavy rains wreak havoc all across India; Delhi, Gujarat, Kerala worst affected - India TV Hindi Newsगांव टापू में तब्दील हो गए हैं. वहीं, धौलपुर और भरतपुर जिलों में भी स्थितियां विकट हैं. सीएम गहलोत ने कहा है कि धौलपुर में चम्बल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. भरतपुर में भी अधिक बारिश के कारण कुछ इलाकों में बाढ़ के हालात बन सकते हैंHeavy Flood In Sangli Maharashtra Houses Drowned

भरतपुर और धौलपुर में प्रशासन अलर्ट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भरतपुर और धौलपुर में भी प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते और भी कुछ जिलों में स्थितियां बिगड़ने की संभावना है. हालात को देखते हुए राज्य सरकार सतर्क है. प्रशासन को सभी जरूरी सावधानियां बरतने और तैयारियां रखने को कहा गया है. मुख्यमंत्री खुद भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों से लगातार स्थितियों की जानकारी ले रहे हैं. Floods In Assam Affect 13 Lakh People In 20 Districts - असम में बाढ़ का कहर, 20 जिलों के 13 लाख लोग प्रभावित | Patrika Newsवहीं, मुख्यमंत्री ने आम लोगों से अपील भी की है कि वे सावधानी बरतें और परेशानी होने पर तुरन्त प्रशासन को सूचित करें. उल्लेखनीय है कि बारिश जनित हादसों के कारण करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैAssam Flood: Eight Districts Over One Lakh People Affected In Assam Flood - असम में बाढ़ से आठ जिले जलमग्न, लाखों लोग चपेट में | Patrika News

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

 

 

Advertisement

 

 

 

Advertisement

 

 

 

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

मद्रास HC की फटकार के बाद EC सख्त -विधानसभा नतीजों के बाद नही मनाया जाएगा जश्न , सर्टिफिकेट लेने दो लोग हीं जाएंगे

News Times 7

2000 के नोट बदलने में नहीं होगी परेशानी ,एसबीआई ने जारी किया बयान ,बगैर पहचान पत्र या फॉर्म के बदले जाएंगे 2000 के 10 नोट

News Times 7

बिहार के मुजफ्फररपुर में अपराधियों ने प्रयागराज विधायक के साले को मार दी गोली

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़