News Times 7
कोरोनाब्रे़किंग न्यूज़

देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,01,078 नए कोरोना मरीज , 4,187 की मौत

देश में जहां पिछले तीन दिन से हर रोज 4 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। वहीं देश में पहली बार 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,187 लोगों की कोरोना से मौत हो गई जोकि एक दिन में दर्ज की गई मौतों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को को यह जानकारी दी।कोरोना महामारी के बीच दुनिया भर की ये तस्वीरें - BBC News हिंदीकोरोना महामारी की दूसरी लहर के खतरनाक होने से देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की भारी किल्लत जारी है। सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं। वहीं श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है।1000-fold increase in testing volume, 20 negative for every positive  Covid-19 test: ICMRस्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में  4,01,078 नए कोरोना मरीज मिल हैं। देश में पहली बार एक दिन में 4,187 लोगों ने दम तोड़ा है। महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक एक दिन में जान गंवाने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 2,38,270 पहुंच गई।Coronavirus News Nov 6 Highlights: India tally above 84 lakh; long-term  exposure to air pollution may increase COVID-19 death risk, says study -  cnbctv18.comसक्रिय मामलों में बढ़ोतरी जारी
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा जारी है। पिछले 24 घंटे में 3,18,609 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 1,79,30,960 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बेहद कम है। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 37,23,446 पहुंच गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अमेरिका के बाद सबसे अधिक भारत में है। India's worst COVID record: Over 400,000 new cases, 3,980 deaths |  Coronavirus pandemic News | Al Jazeera
82 दिनों दोगुनी हुई संक्रमितों की संख्या
देश में 14 फरवरी, 2021 से लेकर 7 मई, 2021 तक कोरोना के 1,09,68,039 मामले आ चुके हैं, जबकि 30 जनवरी 2020 से लेकर 14 फरवरी 2021 तक इससे कम मामले  (1,09,16,481) आए थे। इस आंकड़े से साफ पता चल रहा है कि बीते 82 दिन में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

केजरीवाल सरकार प्रॉपर्टी खरीदने वालों को सर्किल रेट पर 6 माह की बढ़ा सकती है छूट

News Times 7

सौरव गांगुली ने बताया कि भारतीय टी20 टीम का कप्तान किसे रहना चाहिए

News Times 7

राहुल गांधी- हमारी ये यात्रा मोदी सरकार के तीन काले कानूनों के खिलाफ है.

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़