News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

सदन में आने से डर लगता है साहेब इसलिए हम सभी राजद विधायक हैलमेट पहनकर आये है

बिते 23 मार्च को विधानसभा के भीतर विधायकों के साथ मारपीट के मामले को लेकर राजद के विधायकों ने हैलमेट पहकर सदन पहुंचे ,बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है. जबकि सत्र की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन से हुई. पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया. बीते 23 मार्च को विधानसभा के भीतर विधायकों के साथ दुर्व्यवहार का मामले के विरोध में विपक्ष के कई विधायक हेलमेट पहन कर पहुंचे. विधायकों का कहना है कि उन्हें सदन में आने से डर लगता है, इसलिए उन्होंने हेलमेट पहन रखा है. राजद विधायक सतीश दास और मुकेश रोशन ने जहां हेलमेट पहनकर विरोध प्रदर्शन किया.Bihar Assembly Monsoon Session Rjd Mla Arrived In The House Wearing A Helmet  Said Cm Called Goons In Assembly To Get Us Beaten Up - बिहार: सदन में हेलमेट  पहनकर पहुंचे राजद RJD और माले के कई विधायकों ने ब्‍लैक मास्क लगाकर विरोध किया. वहीं, माले विधायकों ने ने 23 मार्च को विधानसभा में हुई घटना पर सरकार से माफी मांगने की मांग की. बता दें कि विपक्षी दलों का आरोप है कि बजट सत्र के दौरान बीते 23 मार्च को सरकार के इशारे पर विरोधी दलों के विधायकों के साथ मारपीट की गई थी.
bihar assembly latest news: Bihar News: On 23 March 2021 RJD's uproar from  the road to assembly will be remembered for a long time:23 मार्च का दिन  बिहार विधान सभा के लिए
विधानसभा में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सत्र के शुरू होने से पहले पहुंच चुके थे. इस बीच विपक्ष के विधायकों ने कोविड काल के दौरान मृत हुए लोगों के परिजनों को 4 लाख मुआवजा देने की मांग की. हालांकि, इस दौरान विधानसभा परिसर में कोविड 19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी होता रहाबिहार विधानसभा में हुआ जमकर हंगामा, विधायक बोले- SP ने छाती पर मारा, Photos  - Bihar AajTak. RJD, BJP और कांग्रेस के विधायक कई विधायक बिना मास्क पहने नजर आए. हालांकि, बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज यानी 26 जुलाई से शुरू होकर आगामी 5 दिनों तक चलेगा और 30 जुलाई को खत्म हो जाएगा. इस छोटे सत्र के दौरान सरकार की प्राथमिकता कई विधायकों को पास कराने की होगी. इसके अलावा सदन में कई वित्तीय कार्य भी निपटाए जाएंगे. इसके अलावा सदन में राज्यपाल द्वारा स्वीकृत आदेशों की प्रतियां रखी जाएंगी.
बिहार विधानसभा में हुआ जमकर हंगामा, विधायक बोले- SP ने छाती पर मारा, Photos  - Bihar AajTak
वहीं, विधानसभा में अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सदन संचालन के लिए कार्य मंत्रणा समिति का गठन करेंगे. इसके अलावा अभ्यासी सदस्यों का मनोनयन भी किया जाएगा. उसके बाद कार्यवाही 27 जुलाई तक के लिए स्थगित हो जाएगी. 27 और 28 जुलाई को सदन में राजकीय विधेयक पेश किए जाएंगे. वहीं, 29 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रथम अनुपूरक बजट पर चर्चा और उससे जुड़े विनियोग विधेयक का दिन रखा गया है, जबकि 30 जुलाई यानी सत्र के आखिरी दिन गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे.
Special Armed Police Bill Passed In Bihar Assembly Legislators Were Beaten  | बिहार विधानसभा में विधायकों को लात-जूतों से पीटा गया, तस्वीरें जो करती  हैं शर्मसार
मानसून सत्र में पेश होंगे ये विधेयक
मानसून सत्र में सरकार की ओर से जो विधेयक पेश किए जाने हैं, उनमें बिहार पंचायती राज संशोधन विधेयक 2021, बिहार खेल विश्वविद्यालय विधेयक 2021, बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय विधेयक 2021, बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2021, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2021, बिहार राजकोषीय उत्तरदायित्व विधेयक, बजट प्रबंधन (संशोधन) विधेयक और बिहार माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2021 शामिल हैं. बता दें कि विधानसभा में 26 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2021-22 का प्रथम अनुपूरक पेश किया जाएगा. जबकि 29 जुलाई को इस पर चर्चा होगी और उसके बाद मतदान. इसके बाद सदन में विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा.विपक्ष के समानांतर बिहार विधानसभा सत्र में CM नीतीश बर्खास्त

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

रामराज के बिच शर्मसार करने वाली तस्वीर आई सामने ,वाहन नहीं मिला तो बाइक पर पिता का शव लेकर घर पहुंचा बेटा

News Times 7

Bihar- बाढ़ के कारण रेल यातायात ठप, कई ट्रेनों का रूट बदला तो कई ट्रेनो को किया गया रद्द

News Times 7

बोले त्यागी – उत्तरप्रदेश चुनाव में बगैर भाजपा के मैदान में आ सकती है जदयू , 200 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़