News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

मझधार में फांसी मुकेश सहनी की नाव ,भाजपा पर जमकर निकला गुस्सा

बिहार में जातिगत नाव पर सवार होकर कुछ साल पहले राजनीती करने निकले मुकेश सहनी की नाव राजनीती के मझधार में फस चुकी है, पार्टी के संस्थापक और बिहार के मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि आज मेरे बढ़ते कद और पार्टी के क्षेत्र विस्तार के कारण सहयोगी दलों द्वारा दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें एक तरह से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से बाहर कर दिया गया है, लेकिन वो नीतीश सरकार का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि राजग (NDA) में होते तो हमें विधान परिषद चुनाव में हिस्सा मिलताMukesh Sahni hangs in the balance after rebelling against BJP in UP, know  Inside Story

सहनी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के संबोधन के दौरान कहा कि मैं बहुत कुछ बातें सार्वजनिक नहीं कर सकता हूं, क्योकिं मैं सरकार में हूं. उन्होंने कहा कि आज हमारे सहयोगी की ओर से राजनीति नहीं कूटनीति हो रही है. आज सहयोगी ’ब्रेक’ करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि जैसे-जैसे हमलोगों की ताकत बढेगी उससे अधिक सीटों पर समझौता करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ताजा हालात बता रहे हैं कि मुझे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से निकाल दिया गया है. सरकार में मंत्री होने के नाते मैं, अभी सबकुछ नहीं बोल सकता. मेरा संकेत समझने की कोशिश कीजिए.

सहनी ने कहा कि एनडीए में मुझे परेशान किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सहनी ने कहा कि मैं, शाहरुख खान नहीं दिखता, वो लोग पिछले विधानसभा चुनाव में मेरी ताकत देखकर खुद मेरा पास आए थे. डेढ़ साल पहले 11 सीट और एक एमएलसी का ऑफर देकर मुझे एनडीए में शामिल कराया गया था. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जदयू ने भी चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें कुछ नहीं बोला जा रहा है लेकिन हमलोगों को बोला जा रहा है, क्योंकि हमें कमजोर माना जा रहा है.Boat of VIP finds bank in Grand Alliance as Mukesh Sahni to contest from  Khagaria Lok Sabha Seat

Advertisement

मुकेश ने कहा कि भाजपा के एक सांसद कहते हैं कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़कर तुमने पाप किया है. पाप धोने के लिए बोचहां में भाजपा का प्रचार करो. उन्होंने कहा कि मैंनें क्या पाप किया, मैंने तो निषादों के लिए ही आरक्षण की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर यह पाप है तो मैं इसे हजार बार करूंगा. सहनी ने कहा कि आज चार हैं लेकिन भविष्य में 40 बनेंगे.

Advertisement

Related posts

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में नगर निगम द्वारा संचालित अस्पताल में भर्ती 18 मरीजों की 24 घंटे के भीतर मौत को लेकर मचा हड़कंप

News Times 7

बिहार के शिक्षा मंत्री का फिर से विवादस्पद बयान- रामचरितमानस के दोहों को बताया कचरा

News Times 7

प्रेसिडेंट ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय कानपुर यात्रा पर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़