News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

COVID के खिलाफ लड़ाई में 40 करोड़ से ज्यादा लोग बन गए हैं बाहुबली- PM

सोमवार को मानसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए संसद पहुंचे पीएम modi ने देश में जारी वैक्सीनेशन का जिक्र किया. उन्होंने आशा जताई कि सभी ने वैक्सीन की एक डोज ले ली होगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि टीकाकरण के बाद भी सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. इस दौरान पीएम ने कहा, “टीका बाहु (बांह) में लगाया जाता है, जो इसे लेता है वह ‘बाहुबली’ बन जाता है. COVID के खिलाफ लड़ाई में 40 करोड़ से ज्यादा लोग ‘बाहुबली’ बन गए हैं. इसे आगे बढ़ाया जा रहा है. महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. इसलिए हम चाहते हैं कि इस पर संसद में सार्थक चर्चा होParliament Session 2019 Modi Government And Opposition Present In New Dress  | संसद सत्र 2019 : सदन में उत्सव जैसा माहौल, रंगबिरंगे परिधान में पहुंचे  सांसद | Hari Bhoomi
मोदी ने सांसदों से कोविड संबंधी सभी नियमों का पालन करने में सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा, ‘कोरोना ऐसी महामारी है, जिसकी चपेट में पूरा विश्व और मानव जाति है. हम चाहते हैं कि इस संदर्भ में संसद में सार्थक चर्चा हो और प्राथमिकता के आधार पर हो. सारे सांसदों का सुझाव भी मिले. इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बहुत नयापन भी आ सकता है और यदि कमियां रह गई हों तो उन्हें ठीक भी किया जा सकता हैMany leaders including PM Modi attended all-party meeting discussion issues  possible | मानसून सत्र : सर्वदलीय बैठक में PM मोदी समेत कई नेता शामिल, इन  मुद्दों पर चर्चा संभव

शांत वातावरण में सरकार को जवाब देने का मौका भी दें’
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के मुद्दे पर वह सभी मुख्यमंत्रियों और अन्य लोगों से चर्चा करते रहे हैं. उन्होंने इस संबंध में सदन के नेताओं से भी चर्चा करने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा, ‘संसद का यह सत्र परिणामकारी हो और सार्थक चर्चा के लिए समर्पित हो. जनता जवाब चाहती है और सरकार की भी जवाब देने की तैयारी हैAll Party Meeting: सर्वदलीय बैठक में बोले पीएम मोदी- सरकार संसद में स्वस्थ  और सार्थक चर्चा के लिए तैयार - डाइनामाइट न्यूज़

मोदी ने सोमवार को कहा कि संसद का मानसून सत्र सार्थक चर्चा के लिए समर्पित हो, क्योंकि जनता कई मुद्दों पर जवाब चाहती है और इसके लिए सरकार पूरी तरह तैयार है. संसद के मानसून सत्र के पहले दिन पत्रकारों से चर्चा में प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों से तीखे से तीखे सवाल पूछने को कहा, लेकिन साथ ही आग्रह किया कि शांत वातावरण में वह सरकार को जवाब देने का मौका भी दें.PM Narendra modi swearing-in ceremony Live updates in Hindi, नरेंद्र मोदी  शपथ ग्रहण समारोह, PM Modi Shapath Grahan Samaroh News - India TV Hindi News

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा ,जानिये कब होंगे चुनाव ?

News Times 7

अक्षय कुमार ने रिलीज किया FAU-G गेम का एंथम, 26 जनवरी के दिन होगा लॉन्च…

News Times 7

आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि बढ़ सकती है ,जानिये एक्‍सपर्ट की राय

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़