News Times 7
Otherबड़ी-खबरराजनीति

दिल्ली MCD चुनाव से पहले भाजपा में बगावत तेज ,कई बड़े नेता भाजपा छोड़ आप में हुए शामिल

दिल्ली निगम चुनाव से पहले भाजपा के अंदर खलबली मच गई है पार्टी बालने का सिलसिला जोरो पर है लेकिन इस बार सबसे ज्यादा परेशान भाजपा है क्योकि भाजपा नेताओ में आम आदमी पार्टी जॉइन करने की होड़ मची है,इस बीच देखा जाए तो निगम जोनल चुनाव में जिस तरह से पार्षद बगावत कर आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशियों के हक में वोट डालकर उनको अध्यक्ष बनवा चुके हैं. ऐसे में उन पार्षदों का पार्टी को जल्द ही बाय-बाय कहने की संभावना जताई जा रही है. खासकर नॉर्थ दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत नरेला जोन और शहरी सदर पहाड़गंज जोन के चुनावों में भाजपा शासित निगम को करारी शिकस्त मिली हैMCD चुनावों से पहले BJP में शुरू हुई अंदरूनी कलह, जोनल कमेटी चुनावों में खुलकर सामने आ रही बगावत!

भाजपा ने अंदरूनी कलह में गंवाई दो जोनों में चेयरमैनशिप
बताते चलें कि मंगलवार को नॉर्थ दिल्ली नगर निगम (NDMC) के तहत नरेला जोन के चुनाव में भाजपा के पास बहुमत होने के बावजूद चेयरमैनशिप गंवानी पड़ी है नांगलोई वार्ड से भाजपा निगम पार्षद ज्योति रछौया मतदान से गैर हाजिर रहीं, जबकि एक अन्य पार्षद ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर दी.
दिल्ली में कोरोना को लेकर लॉकडाउन के बीच केजरीवाल सरकार आज पेश करेगी बजट - coronavirus delhi lockdown arvind kejriwal delhi budget 2020 21 free electricity water bus tpt - AajTak
इसके चलते आम आदमी पार्टी का नरेला जोन के अध्यक्ष की सीट पर कब्जा हो गया है. आम आदमी पार्टी के रामनारायण ने यह चुनाव एक वोट से जीत लिया. जबकि उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी के ब्रह्म प्रकाश को चुना गया हैMCD Elections: क्या इस रणनीति से AAP एमसीडी उपचुनाव में BJP को पटखनी दे देगी? - AAP prepared a plan to win the MCD by elections delhi with this strategy arvind kejriwal

पार्टी में पड़ी फूट का ऐसा ही नजारा कुछ शहरी सदर पहाड़गंज जोन में भी देखा गया है. शहरी सदर पहाड़गंज जोन में भी भाजपा को चेयरमैनशिप गंवानी पड़ी है. यहां पर भी आम आदमी पार्टी की सुल्ताना आबाद चेयरमैन चुनी गई हैं. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर भाजपा के नीरज शर्मा चुने गए हैं.
BJP preps to set the record for the biggest victory in haryana assembly elections - सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में भाजपा, बदली रणनीति
अब सवाल उठता है कि जब भाजपा उपाध्यक्ष पद पर अपना कब्जा इन दोनों जोन में जमा सकती है तो फिर चेयरमैन पद कैसे गंवा दिया. भाजपा नेतृत्व भी इसको लेकर काफी हैरान है.
Delhi MCD Election: BJP organised Hawan to officially kick of MCD campaign - Jansatta
भाजपा अध्यक्ष ने तीनों निगम पार्षदों को भेजा कारण बताओ नोटिस
नरेला जोन में मिली करारी हार को प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने गंभीरता से लिया गया है. इस मामले में शामिल तीनों भाजपा निगम पार्षदों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल ने बताया कि नरेला जोन अध्यक्ष चुनाव में सविता खत्री और पूनम पवन सहरावत ने अपना मत पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ दिया हैdelhi MCD election: delhi mcd election 2021 result aap win four arvind kejriwal congress bjp आम आदमी पार्टी को मिली जीत - Navbharat Times

Advertisement

वहीं, पार्षद ज्योति रछौया सदन में अनुपस्थित रहीं. उन्होंने कहा कि तीनों निगम पार्षदों ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार को अपना मत ना देकर के अनुशासनहीनता की है. इसलिए प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने तीनों निगम पार्षदों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए जवाब देने को कहा है.
aam aadmi party: Delhi MCD Election Result 2021: BJP Unable To Win A Single Seat, AAP Gains Big - MCD उपचुनाव में मिले '0' ने BJP के लिए बजा दी खतरे की घंटी, दिल्ली में जो बचा है वह भी ...
पार्टी में उठी बगावत के चलते इन पार्षद और नेताओं ने छोड़ी भाजपा
पार्टी में लगातार उठ रही बगावत और विरोध की आवाज के बीच कई पार्षद और नेता भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम चुके हैं गत दिनों पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्वी दिल्ली नगर निगम का प्रतिनिधित्व करने वाले निगम पार्षद राजकुमार बल्लन आम आदमी पार्टी जॉइन कर चुके हैं. वहीं, अब ताजा मामला बगावती तेवर दिखाने वाली भाजपा पार्षद ज्योति रछौया का सामने आ रहा है.
Delhi Mcd Election Result 2021 Aap Won 4 Seats Congress One Bjp Unable To Secure Its One Seat Reasons And Analysis - नगर निगम उपचुनाव परिणामः आप का जबरदस्त प्रदर्शन, कांग्रेस का
बात करें इस तरह के अन्य मामलों की तो पिछले 1 साल के दौरान में भाजपा पार्षद आरती यादव, पूर्व निगम पार्षद अनिल यादव, अनारकली वार्ड से भाजपा पार्षद रेखा दीक्षित के अलावा विधानसभा प्रत्याशी संतलाल सांवरिया, शाहदरा जिला महामंत्री श्रवण दीक्षित, श्रमिक संघ अध्यक्ष रहे जेपी टांक, जगबीर प्रधान, राकेश गुजराल, विशनदेव समेत ऐसे कई प्रमुख लोग हैं जो भाजपा को छोड़कर आम आदमी पार्टी जॉइन कर चुके हैं

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

गरीब परिवारों को अब खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिसंबर 2023 तक मिलेगा मुफ्त अनाज .

News Times 7

covid-19 महामारी की मदद के लिए आगे आई मारुति सुजुकी इंडिया,कई प्लांट को अस्थाई तौर पर बंद कर ऑक्सीजन बनाएगी

News Times 7

डेटिंग ऐप टिंडर पर हुई मुलाकात फिर दिल्ली फाइव स्टार होटल में ले जाकर युवक ने किया युवती से बलात्कार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़