News Times 7
Otherब्रे़किंग न्यूज़मौसम 

बिहार के 32 जिलों में भारी बारिस का अलर्ट ,जानिये अपने जिले का हाल

बिहार में कोने कोने में हल्की और भारी बारिस हर ओर हो रही है मानसून पूरी तरह से बिहार में सक्रिय है इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी अधिकतम तापमान सामान्य से 6 से 7 डिग्री कम है। बुधवार तक 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ सकता है। वहीं, मौसम विभाग ने लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी बिहार के 6 जिलों में भारी बारिश और बाकी 32 जिलों में हल्की मध्यम बारिश के साथ वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है।Heavy rain alert in many states of the country today | देश के इन राज्यों में आज भारी बरसात का अलर्ट, दिल्ली-NCR को करना होगा इंतजार| Hindi News, प्रदेश

मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे के दौरान राज्य में दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय रहा। राज्य के अधिकांश स्थानों पर पर मध्यम स्तर की वर्षा हुई जबकि एक या दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश वाले क्षेत्रों में बिक्रम 8 सेमी, भीमनगर 7 सेमी, कटिहार उत्तर में 6 सेमी बारिश दर्ज की गई है। इसी तरह हिसुआ, एकंगरसराय, कोइलवर और रफीगंज में 5-5 सेमी बारिश हुई है। वहीं जहानाबाद काको, गया एयरो, टेकरी, परसा में 4-4 सेमी बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे में बिहार के अधिकांश स्थानों पर मध्यम वर्षा हुई जबकि दक्षिण मध्य भाग में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान गया में 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।madhya pradesh ke 13 jilo me bhari barish ka alert: MP के 13 जिलों में धमाकेदार बारिश का अलर्ट, इन जगहों पर व्रजपात की संभावना - Navbharat Times

1-2 घंटे में गया, जहानाबाद और औरंगाबाद में हल्की बारिश

Advertisement

गया, जहानाबाद और औरंगाबाद में 1-2 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान हवा की गति 30-40 KMPS होगी। इन तीनों जिलों में बिजली कड़कने के साथ बारिश होगी। हालांकि भारी बारिश नहीं होगी लेकिन मेघगर्जन के साथ वज्रपात के आसार हैं। इसलिए अपने घर से निकलते वक्त सतर्क रहें।

6 जिलों में भारी बारिश के आसारMosam Vibhag Ke Sath Jyotish Ka Ganit, Is Bar Bhari Barish - मौसम विभाग के साथ ज्योतिष का गणित, इस बार भारी बारिश की संभावना | Patrika News

बिहार के 6 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। पटना, गया, नालंदा, सारण, जमुई और अररिया के लोगों को इस वक्त सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि इन जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। विभाग ने लोगों को इस दौरान सावधान रहने को कहा है। अभी घर में ही रहें, सुरक्षित रहें।Weather Update in MP: मानसून की रफ्तार तेज, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी - MP Breaking News

Advertisement

इन 24 जिलों में होगी आज बारिश

  • पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय
  • कटिहार, बांका, जमुई, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया
  • पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज
  • सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिय25 और 26 जुलाई को उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में भी जमकर बरसेंगे बदरा |Zee Business hindi

32 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार

राज्य के 32 जिलों पश्चिम चंपारण, सीवान, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नवादा, बेगूसराय, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल​​​​, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वज्रपात भी हो सकता है।

Advertisement

ऐसे सक्रिय हो रहा है मानसून

मौसम विभाग के अनुसार मौसमी सिस्टम पूरी तरह से सक्रिय है। चक्रवाती परिसंचरण, कम दबाव का परिक्षेत्र और ट्रफ लाइन से मौसम की गतिविधि निर्धारित हो रही है। पिछले कुछ दिनों से दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आस-पास पर कम दबाव का क्षेत्र बना था, जो अब कमजोर पड़ गया है। बिहार में जहां क्षोभ मंडल में जहां 7 किलोमीटर उंचाई तक पूर्वी आर्द्र हवाओं का प्रवाह था वहां अब पश्चिमी हवाओं का प्रवाह हो गया है। इन दोनों के संयुक्त प्रभाव से वर्षा में थोड़ी कमी आएगी। तापमान बढ़ने और वायु मंडल में भारी मात्रा में नमी रहने के कारण अब बारिश के साथ वज्रपात की घटनाएं बढ़ जाएंगी।

स्थिर हुई गंगा की रफ्तार

Advertisement

गंगा के बढ़ने की रफ्तार थम गई है। सोमवार को 9 घंटे से दीघा घाट पर गंगा का जलस्तर स्थिर है। वहीं, गांधीघाट घाट पर जलस्तर में 3 सेमी की कमी आई है। लेकिन, हाथिदह में 1.12 मीटर जलस्तर बढ़ा है। सोमवार की सुबह 6 बजे दीघाघाट पर जलस्तर 47.74 मीटर, गांधीघाट पर 47.17 मीटर, हाथीदह में 38.98 मीटर मापा गया था। जबकि शाम 3 बजे दीघाघाट पर 47.74 मीटर, गांधीघाट पर 47.14 मीटर, हथिदह में 40.10 मीटर जलस्तर मापा गया है। हालांकि रविवार की शाम 4 बजे दीघा घाट का जलस्तर 47.59 मीटर, गांधी घाट का जलस्तर 47.15 मीटर, हाथीदह में 39.59 मापा गया था।

जबकि खतरे का निशान दीघा घाट पर 50.45 मीटर, गांधी घाट पर 48.60 मीटर, हाथीदह में 41.46 मीटर है। इधर, 24 घंटे में सोन नदी के जलस्तर में इंद्रपुरी घाट पर 66 सेमी, कोईलवर घाट पर 17 मीटर, मनेर घाट पर 6 सेमी की बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को इंदुपुरी घाट पर जलस्तर 103.10 मीटर, कोईलवर घाट पर 49.65 मीटर, मनेर घाट पर 49.29 मीटर है। वहीं, 24 घंटे में पुनपुन नदी के जलस्तर में कमी आई है। पालमेरगंज घाट पर 93.44 मीटर, किंजर घाट पर 64.43 मीटर और श्रीपालपुर घाट पर 49.48 मीटर जलस्तर मापा गया है।

पिछले साल की तुलना में तीन मीटर ऊपर गंगा

Advertisement

21 जून 2020 की तुलना में 21 जून 2021 को गंगा का जलस्तर 3 मीटर ऊपर है। मानसून आने के साथ बारिश होने से गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है। 21 जून 2020 को दीघा घाट पर 44.98 मीटर, गांधी घाट पर 44.54 मीटर और हाथिदह में 36.26 मीटर जलस्तर मापा गया था। 21 जून 2021 को दीघा घाट पर 47.74 मीटर, गांधीघाट पर 44.54 मीटर, हथिदह में 39.98 मीटर मापा गया है।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी…

News Times 7

Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षक बहाली की प्रतीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी

News Times 7

BJP कल जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट! अहम बैठक में लगेगी अंतिम मुहर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़