News Times 7
खेलब्रे़किंग न्यूज़

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने लंबे वक्त के लिए टीम इंडिया आज इंग्लैंड होगी रवाना

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आज टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर रवाना हो रही है 104 दिन के लंबे अंतराल के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर होगी, टीम इंडिया बुधवार शाम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी. इस लंबे दौरे के दौरान टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और इंग्लैंड से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

टीम का अंतिम टेस्ट 14 सितंबर को खत्म होगा. 3 जून से 14 सितंबर यानी टीम 104 दिन इंग्लैंड में रहेगी. इस दौरान कुल छह टेस्ट यानी 30 दिन मैच होंगे. जबकि 74 दिन टीम कोई मैच नहीं खेलेगी. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर पहले ही टीम इंडिया के दौरे पर सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने कहा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड सीरीज के बीच में लंबा अंतराल समझ के परे है. पुरुष टीम के साथ महिला टीम भी जाएगी.WTC Final: इंग्लैंड दौरे से पहले भारत के लिए अच्छी खबर, UK सरकार ने  खिलाड़ियों को दी ये खास इजाजत | UK Government Allows Families Of India's  Men And Women Cricket Teams

पहले 3 दिन तक कोई भी खिलाड़ी होटल से बाहर नहीं निकल सकेगा. रोजाना टेस्ट होगा. तीनों रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 6 जून से खिलाड़ी छोटे-छोटे ग्रुप में ट्रेनिंग कर सकेंगे. 12 जून से पूरी टीम क्वारंटाइन पूरा करने के बाद साथ में प्रैक्टिस करेगी. 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है. विराट कोहली अपनी कप्तानी में एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं. ऐसे में उनकी नजर खिताब पर होगी.Ind vs Eng: हार के बाद कोहली से कप्‍तानी छीनने की मांग तेज, कहा-रहाणे ने तो  नेट बॉलर्स के साथ सीरीज जिता दी थी | Twitterrati demand Ajinkya Rahane back  as Test

Advertisement

5 दिन में अगर कुल ओवर नहीं फेंके गए तो छठे दिन का उपयोग

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून तक होना है. 23 जून रिजर्व डे है. इसका उपयोग तभी होगा जबकि पांच दिन में खेल के पूरे ओवर नहीं हो सकेंगे. इसका फैसला मैच रेफरी करेगा. अगर मैच ड्रॉ या टाई होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. अब तक सिर्फ एक बार आईसीसी ट्रॉफी में 2002 में भारत और श्रीलंका के बीच हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में संयुक्त विजेता देखने को मिला था.2021 में बुलेट ट्रेन की स्पीड से क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड में 5  टेस्ट से लेकर जानिए सालभर का शेड्यूल Reports Team India to play nonstop  cricket in 2021| TV9 ...

अब तक बतौर कप्तान कपिल देव, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी ही आईसीसी ट्रॉफी जीत सके हैं. अब विराट कोहली के पास भी इस लिस्ट में शामिल होने का मौका है. कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 1983 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनीं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया

Advertisement

 

4 अगस्त से इंग्लैंड से शुरू होगी सीरीज

इंग्लैंड और भारत के बीच 4 अगस्त से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अधिकतम 23 जून तक चलेगा. यानी टीम 41 दिन बाद टेस्ट खेलने उतरेगी. दूसरा टेस्ट 12 अगस्त से, तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से, चौथा टेस्ट 2 सितंबर से और पांचवां और अंतिम टेस्ट 10 सितंबर से होगा.टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, प्रमुख खिलाड़ी हुआ फिट और इंग्‍लैंड दौरे पर  जाएगा - Newzler

Advertisement

टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

पहला टेस्ट 4 से 8 अगस्त नॉटिंघम

दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त लॉर्ड्स

Advertisement

तीसरा टेस्ट 25 से 29 अगस्त लीड्स

चौथा टेस्ट 2 से 6 सितंबर ओवल

पांचवां टेस्ट 10 से 14 सितंबर मैनचेस्टर

Advertisement

महिला टीम 42 दिन में से 10 दिन मैच खेलेगी

महिला टीम को इंग्लैंड में एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. अंतिम मैच 14 जुलाई को खत्म होगा. यानी 42 दिन टीम इंग्लैंड में रहेगी. महिला टीम का टेस्ट चार दिन का होता है. ऐसे में उसे 10 दिन मुकाबले खेलने हैं. 32 दिन टीम मैदान से बाहर रहेगी. हालांकि यह दौरा टीम के लिए महत्वपूर्ण है. टीम को 7 साल बाद टेस्ट खेलने का मौका मिल रहा है. इसके अलावा टीम को रमेश पवार के रूप में नया कोच मिला है. मिताली राज वनडे और टेस्ट की कप्तान हैं. वहीं हरमनप्रीत कौर महिला टीम की कमान संभालेंगी. अगले साल न्यूजीलैंड में वनडे वर्ल्ड कप होना है. उसकी तैयारी के लिहाज से भी यह दौरा महत्वपूर्ण है.Indian Cricket Team: Latest News, Timelines, Photos, Videos - NewsBytes

महिला टीम का कार्यक्रम

Advertisement

एकमात्र टेस्ट      16 से 19 जून     ब्रिस्टल

पहला वनडे        27 जून            ब्रिस्टल

दूसरा वनडे        30 जून            टॉन्टन

Advertisement

तीसरा वनडे        3 जुलाई           वाॅरेस्टर

पहला टी20        9 जुलाई           नॉर्थम्प्टन

दूसरा टी20        11 जुलाई          होव

Advertisement

तीसरा टी20       14 जुलाई          चेम्सफोर्ड

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

आज भी CBI की पूछताछ रिया चक्रवर्ती से

News Times 7

बिहार में अगले कुछ घंटों में मौसम बदलने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

News Times 7

एलन मस्क के साथ अफेयर का शक पर गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन ने पत्नी को दिया तलाक

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़