News Times 7
कोरोनाब्रे़किंग न्यूज़

तेजस्वी यादव का विधानसभा क्षेत्र स्वास्थ्य व्यवस्था से मरहूम ,एक गांव मे 30दिनो मे 17की मौत

नितीश सरकार पर आरोपों की बौछार करने वाले हर मुद्दे पर सियासत के तवे को गर्म करने वाले बिहार विधानसभा के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र मे कोरोना कहर बरपा रहा है, बयानों से सरकार को घेरने वाले तेजस्वी यादव खुद अपना घर नही बचा पा रहे है Bihar's health services are in ICU and Health Minister holidaying in Shimla-tejaswi yadav : Outlook Hindiदरअसल बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत चक सिकंदर कल्याणपुर पंचायत के मंसूरपुर गांव में 1 महीने के अंदर 17 लोगों की मौत का मामला प्रकाश में आया है जिससे गांव में दहशत में है. यही नहीं इस घटना से भयभीत होकर गांव के दो परिवार पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. तेजस्वी को 'लालटेन' लेकर खोज रही राघोपुर की जनता, लापता होने का लगाया पोस्टरस्थानीय महिला मुखिया के पति मुजाहिद अनवर का दावा है कि कोरोना संक्रमित होने से सभी की मौत हुई, लेकिन इस स्थिति के बाद भी न तो प्रशासन की ओर से कोई सुध ली गई और न ही कोई जनप्रतिनिधि हालचाल पूछने आया. बकौल मुजाहिद अनवर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच की सही व्यवस्था नहीं की गई और गरीबी के कारण लोग अपनी जांच नहीं करवा पाए, जिसके बाद लोगों की मौतें हुईं. बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- 2 दिनों में 2 IAS ने गंवा दी अपनी जान, क्या होगा आमलोगों का हाल - Live Citiesउन्हों ने बताया यह इलाका राघोपुर विधानसभा के अंतर्गत आता है, लेकिन यहां के विधायक और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी चुप्पी साथ रखे हैं.  उन्होंने कभी भी संकट की घड़ी में लोगों का हाल-चाल नहीं लिया. Villagers Angry Over Tejashwi Yadav And LJP MP Missing From The Area, Posters Planted Of Missing Ann | क्षेत्र से गायब तेजस्वी यादव और LJP सांसद पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, लापतामुखिया पति ने कहा कि केवल वोट लेने के लिए जनप्रतिनिधि इलाके में लोगों के पास आते हैं लेकिन जब इलाके के लोगों को मुसीबत आती है तो लोग सुधि नहीं लेते

इधर मामला प्रकाश में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग नींद से जागा है. इस मामले में सिविल सर्जन वैशाली इंद्रदेव रंजन ने बताया कि इस मामले को लेकर मेडिकल टीम का गठन किया गया है, जो जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहराई से तहकीकात की जाएगी Poster announcing a reward of Rs 5100 for the person who finds Tejashwi  Yadav seen in Muzaffarpur | बिहार: मुजफ्फरपुर में लगा पोस्टर, तेजस्वी यादव  लापता, ढुंढ कर लाने वाले को 5100और यह पता लगाया जाएगा कि दावा सही या फिर झूठा. यह भी पता लगाया जाएगा कि अगर मौतें हुईं हैं तो वह कोरोना से हुईं या किसी अन्य वजहों से. बहरहाल मंसूरपुर गांव में एक साथ 17 लोगों की मौत ने सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है वही जनप्रतिनिधियों की बेरुखी से लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है

बता दें कि जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने मंसूरपुर में इतनी मौतें होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सीएम साहब आप जब ईद की मुबारकबाद दे रहे थे तो वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र का मंसूरपुर गांव कब्रिस्तान बन रहा था. कोरोना से 17 लोग मर गए. आपका कोई नुमाइंदा न इस गांव में गया, न तो कोरोना टेस्टिंग हुई, न ही गांव में सैनिजेशन चल रहा, न इलाज हुआ, न कोई टीका लगाने के लिए आया.

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

पटना में नीतीश सरकार ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर फिर से बरपाया कहर ,जमकर चटकी लाठियां

News Times 7

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की पत्‍नी अक्षता मूर्ति बंद कर रही है अपनी फर्म? लगेगा कंपनी पर ताला

News Times 7

भारत, अमेरिका और इजराइल 5G पर मिलकर काम कर रहे हैं-अमेरिकी अधिकारी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़