News Times 7
अर्थव्यवस्थाब्रे़किंग न्यूज़

मारूति की पहली इलेक्ट्रिक WagonR EV कार लांच फुल चार्ज मे चलेगी…..

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतार दिया है जिस प्रकार आज पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ी है उसे देखते हुए मारुति सुज़ुकी भी कहां पीछे रहने वाली है एक दूसरे से आगे रहने की होड़ में मारुति सुजुकी ने अपने पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है आइए जानते हैं Maruti Suzuki soon launch first WagonR electric car know the price features  and specifications- Maruti WagonR Electric जल्द होगी लॉन्च, कम बजट में  मिलेगी लंबी रेंज, जानिए पूरी डिटेल - Jansattaइस कार्य के फीचर के बारे में और कितना चलेगी पहली चार्जिंग पर,  पेट्रोल-डीजल जैसे पारंपरिक ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण ग्राहकों की दिलचस्पी वैकल्पिक ईंधन वाले वाहनों की ओर हो रही है। ऐसे में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) भारत में इलेक्ट्रिक कारों के उभरते बाजार में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकनेवाली टॉलबॉय हैचबैक WagnoR (वैगनआर) को इलेक्ट्रिक अवतार में जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। Maruti Suzuki Wagonr Electric May Showcase In Auto Expo 2020 Mileage 150 Km  On Single Charge - Maruti Suzuki Wagon R इलेक्ट्रिक अगले साल ऑटो एक्सपो में  होगी लांच, 150 Km की

हालांकि मारुति सुजुकी ने अपनी इलेक्ट्रिक वैगनआर कार की लॉन्च डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन इसके भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च से पहले, वैगनआर ईवी के प्रॉडक्शन वर्जन यूनिट की तस्वीरें सोशल मीडिया फेसबुक पर ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक हुई तस्वीर में देखा जा सकता है कि यह एक सफेद रंग की हैचबैक कार है जो सामान्य वैगनआर कारों के जैसी ही दिख रही है।

इस कार के फ्रंट और रियर में कार की ईवी ब्रांडिंग देखी जा सकती है। Maruti Suzuki WagnoR EV की देश में लंबे समय से टेस्टिंग हो रही है। इससे पहले, इस कार को पिछले साल हरियाणा के गुरुग्राम की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। फेसबुक पर साझा की गई तस्वीरों से पता चलता है कि यह लॉन्च से पहले वैगनआर ईवी के प्रॉडक्शन वर्जन की तस्वीरें हैं। हालांकि, ऐसा लगता है कि अभी स्पॉट की गई हैचबैक कार कंपनी द्वारा देश में टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोटोटाइप के जैसी ही है।maruti suzuki to launch electric wagen r in 2020 know specs

मारुति सुजुकी ने पिछले साल देश में 50 जेडीएम-स्पेक प्रोटोटाइप पेश किए थे। जो अलग-अलग कंडीशन में टेस्टिंग से गुजर रहे हैं। पहले की रिपोर्टों के मुताबिक, मारुति सुजुकी ने कहा है कि इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार को शुरुआती तौर पर सबसे पहले कमर्शियल यूज (व्यावसायिक इस्तेमाल) और फ्लीट मैनेजमेंट (कैब सर्विस) के लिए लॉन्च किया जाएगा। इससे वाहन निर्माता को नियमित रूप से ज्यादा चलने वाली कारों से अधिक डेटा इकट्ठा करने और अपनी कार को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। जिसके बाद कंपनी निजी इस्तेमाल के लिए इस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी। हालांकि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक हैचबैक के बारे में ज्यादा जानकारी का खुलासा नहीं किया है। Maruti Suzuki Senior Executive Director - Engineering CV Raman on EV  adoption in India - Autocar India

Advertisement

बैटरी और ड्राइविंग रेंज
हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक वैगनआर ईवी एक बार फुल बैटरी चार्ज होने पर 200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है। इस ड्राइविंग रेंज के साथ यह देश में निजी और व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए एक बेहतरीन सिटी इलेक्ट्रिक कार बन सकती है। स्टैंडर्ड चार्जर के जरिए इस हैचबैक कार की बैटरी को फुल चार्ज करने में 7 घंटे लगने की उम्मीद है। जबकि फास्ट-चार्जर से एक घंटे में बैटरी को 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किए जाने की उम्मीद है।Electric car, EV sales increase two fold in India - 56k EVs sold in FY 2018

लॉन्चिंग और कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक वैगनआर ईवी को इस साल अगस्त-सितंबर में भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। वैगनआर ईवी की कीमत 9 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। मारुति नजदीकी भविष्य में और अधिक ईवी कारों को लॉन्च कर सकती है। भारत में इलेक्ट्रिक कार का बाजार धीरे-धीरे बड़ा हो रहा है। वर्ष 2021 में कई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली हैं जिससे ईवी का बाजार बढ़ने की उम्मीद है। Tata Nexon EV और Hyundai Kona जैसी पहले से मौजूद ईवी के अलावा, भारतीय सड़कों पर कई नई कारें नजर आ सकती हैं।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

इस शख्‍स ने पिछले साल हर घंटे में कमाए 127 करोड़ रुपये, बना दुनिया का सबसे धनी व्यक्ति…

News Times 7

6500 बेड वाले 8 नए अस्पताल बना रही है केजरीवाल सरकार

News Times 7

भारतीय मूल की नीरा टंडन को व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़