तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के बाद मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भाजपा गठबंधन के दोबारा सत्ता में आने का विश्वास जताया। सोनोवाल ने कहा कि तीन चरणों का शांतिपूर्ण मतदान यह दर्शाता है कि दशकों की हिंसा और उग्रवाद के बावजूद सरकार शांतिपूर्ण चुनाव आयोजित करने में सफल रही।
सोनोवाल ने कहा, हम और अधिक सीट के साथ सत्ता में वापसी करेंगे और इसका कारण पिछले पांच वर्षों में लगातार विकास के किए गए काम हैं। असम में तीन चरणों में 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को मतदान हुए। सोनावाल ने कहा कि मतदान में लोगों के उत्साह ने भारत की समावेशी लोकतंत्र पर भरोसा जताया है।
सोनोवाल ने असम की जनता के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य केंद्रीय मंत्रियों का आभार जताया। उन्होंने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया। बता दें, असम में पहले और दूसरे चरण में 73 फीसदी और तीसरे चरण में 79 फीसदी मत पड़े। भाजपा ने यहां असम गण परिषद और यूपीपीएल के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है।
छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद जवानों के घर गए सोनोवाल
छत्तीसगढ़ में पिछले सप्ताह हुए नक्सली हमले में असम के भी दो जवान शहीद हो गए थे मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल बुधवार को शहीद जवान दिलीप कुमार दास और कांस्टेबल बाबुल राभा के घर गए और उनके परिजनों से मुलाकात की।