News Times 7
Other

भभुआ में मिला कोरोना मरीज में ब्लैक फंगस का पहला मामला

कोरोना संक्रमण के रफ्तार में एक नई रफ्तार ने जन्म ले लिया है जी हां ब्लैक फंगस की बात हो रही है जहां अभी तक महाराष्ट्र में 52 ऐसे मरीज मिले हैं जिन्हें ब्लैक फंगस की शिकायत आई है,  हर रोज ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है लेकिन इसके साथ ही बिहार के भभुआ में भी पहला ब्लैक फंगस का मामला सामने आया है, Covid-19 Update: नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना के 1518 मामले आए सामने, कुल 19 लोगों की मौत- Covid 19 update 1518 cases of corona reported in Noida and Ghaziabad total 19 deaths nodbk

महिला मरीज का भभुआ कोरोना वार्ड में ईलाज चल रहा था. बीती रात उसकी तबियत बिगड़ी, उसे बनारस बीएचयू  रेफर किया गया. वहां सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने मरीज के लक्षण के अनुसार बताया ब्लैक फंगस पर जांच रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि होगी. महिला मीना देवी मरीज कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 11 मई को सदर अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था. बीती रात से मरीज के आंख में दर्द और सूजन होने से डॉक्टर ब्लैक फंगस का लक्षण बता रहे हैं. परिजनों ने सरकार को आर्थिक परेशानी बताकर मदद की गुहार लगाई है.Odisha: First Case Of 'black Fungus' Reported In COVID-19 Patient

क्या बोले मरीज के परिजन

अभिषेक यादव ने बताया कि मेरी चाची 11 मई को भभुआ सदर अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती हुईं थीं. सब ठीक था तभी बीती रात को आंख में जलन होने लगी और आंख सूजने लगी. जब वार्ड के डॉक्टर से पूछा गया तो उसने ब्लैक फंगस बताया. उसके बाद सदर अस्पताल के आंख के डॉक्टर ने जांच की तो उसने भी ब्लैक फंगस बताया है. इसका इलाज यहां नहीं है. उसके बाद मरीज को बनारस बीएचयू रेफर किया गया है. परिजनों ने बिहार सरकार से गुहार लगाई कि मरीज काफी गरीब परिवार से है. हमारे पास पैसा नहीं है. इलाज में मदद किया जाए.Black Fungus Cases In India, Know Black Fungus Symptoms And Precautions - संक्रमण : देश के इन राज्यों में तेजी से फैल रहा है ब्लैक फंगस, जानिए इसके लक्षण और सावधानियां -

Advertisement
क्या बोले डॉक्टर

भभुआ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बिनोद कुमार ने बताया कि मरीज के लक्षण देखने से प्रतीत होता है कि ब्लैक फंगस हुआ है. ऐसे आंख के डॉक्टर को भी दिखाया गया. कई जांच करानी होंगी. उसके बाद ही ब्लैक फंगस की पुष्टि हो सकती है. फिलहाल मरीज को बनारस रेफर किया गया है. कोरोना के महामारी के बीच ब्लैक फंगस मरीज का मिलना कैमूर जिले के स्वास्थ्य विभाग में खलबली बढ़ा दिया है, क्यों कि पूरे बिहार में यह नई बीमारी घातक तरीके से फैल रही है. कैमूर में ब्लैक फंगस के लक्षणें का यह पहला मामला है.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

दिल्ली में उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू मैदान में 26 उम्मीदवार, मुकाबला AAP, BJP के बीच

News Times 7

PM मोदी का दावा- कोविड दौरान भारत ने दुनिया को दिखाई अद्भुत क्षमता, बचाई कई लोगों की जान

News Times 7

खेती के लिए मुफ्त असिमित बिजली योजना बंद करेगी सरकार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़