News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़मौसम 

महाराष्ट्र मे भारी बारिश के साथ टाउते चक्रवात का दिखा असर गुजरात को ले सकता हैं चपेट मे ,अन्य राज्यों के लिए चेतावनी जारी…

केरल में अपना प्रभाव दिखाने के बाद टाउते तूफान का असर और दक्षिण गुजरात में भी दिखने लगा है इससे भी पहले महाराष्ट्र में भारी बारिश ने तूफान के आने का अंदेशा दे दिया है शहर -शहर राज्य- राज्य चेतावनी जारी की जा चुकी है,अरब सागर से उठा समुद्री तूफान ‘टाउते’ केरल, कर्नाटक और गोवा के तटवर्ती इलाकों में भारी तबाही मचाने के बाद अब आगे बढ़ गया है.राजस्थान में आ सकता है चक्रवाती 'टाउते' तूफान, मचा सकता है भारी तबाही – News India Live, India News, News India, Live News ताकतवर तूफान ‘टाउते’ को देखते हुए गुजरात और महाराष्‍ट्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस बीच बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को देश के पश्चिमी तटीय इलाकों के सभी राज्यों में बंदरगाह और समुद्री क्षेत्र के बोर्ड की तैयारियों की समीक्षा की. मांडविया ने ट्वीट करते हुए कहा, टाउते को देखते हुए सभी तरह के सुरक्षा उपाय किए गए हैं.Cyclone Tauktae: कर्नाटक और केरल में तबाही मचाते हुए आगे बढ़ा तूफान टाउते, अलर्ट पर गुजरात - Cyclone Tauktae LIVE Updates, mumbai, gujarat, karnataka, kerala, tamil nadu maharashtra Alert
उन्‍होंने कहा, समुद्री तूफान ‘टाउते’ को देखते हुए जिस तरह से तैयारी की गई है उससे हमें उम्‍मीद है कि नुकसान कम होगा. उन्‍होंने लोगों की सुरक्षा के लिये हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए. बंदरगाहों ने परिस्थिति का मुकाबला करने के लिये तैयार रहने का आश्वासन दिया.’ भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि चक्रवात टाउते तेज होकर काफी गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले रहा है और यह गुजरात के तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा है. विभाग ने गुजरात और दीव एवं दमण के तटीय इलाकों के लिये चेतावनी जारी की है.Cyclone Tauktae LIVE Updates: गुजरात तट की ओर तेजी से बढ़ रहा 'टाउते' तूफान, महाराष्ट्र में बारिश शुरू - tauktae live updates Gujarat Braces for Impact as cyclone Intensifies
चक्रवाती तूफान ‘टाउते’ का असर दक्षिण गुजरात पर दिखने लगा है. तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर पड़े हैं. खबर है कि कामरेज तहसील में पेड़ गिरने से एक शख्‍स की मौके पर ही मौत हो गई है. सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. तेज हुआ चक्रवाती तूफान टाउते, मुंबई में शिफ्ट किए गए सैकड़ों कोरोना संक्रमित | न्यूजबाइट्स
चक्रवाती तूफान ‘टाउते’ के चलते मुंबई में कल रात 11 बजे से ही बारिश जारी है. बीएमसी ने बताया कि मुंबई शहर में 8.37 मिमी,  पूर्व उपनगर में 6.53 मिमी और पश्चिम उपनगर में 3.92 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई है. बीएमसी की ओर से जानकारी दी गई है क‍ि 34 जगहों पर पेड़ गिरने की घटना सामने आई है लेकिन किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ है. टाउते तूफान से केरल में 2, कर्नाटक में 4 की मौत, गोवा में जोरदार बारिश
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

अब नहीं चलेगी न्यूज पोर्टलों की मनमानी ,न्यूज पोर्टलों को भी कराना होगा रजिस्ट्रेशन, केंद्र सरकार ला रही यह विधेयक

News Times 7

कोरोना से लॉकडाउनका का काउंटडाउन शुरू,27 शहरों में लगा लॉकडाउन ,जानिये अभी देश के हालात

News Times 7

बिहार सरकार की वो योजना जहां कोरोना से मौत पर आश्रितों को 4 लाख रुपये देती है नीतीश सरकार, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़