News Times 7
कोरोनाब्रे़किंग न्यूज़

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष शेयर किया वैक्सीन वितरण का फॉर्मूला,18+ की आबादी के लिए मई में केवल 2 करोड़ खुराक

इन दिनों राज्यों में कोविड वैक्सीन की भारी किल्लत हो गई है, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष वैक्सीन वितरण का फॉर्मूला शेयर किया है। इसके तहत राज्य सरकारों को 18-44 आयु वर्ग की आबादी के लिए मई में केवल 2 करोड़ खुराक ही दी जाएंगी।Vaccination State governments may buy only 2 crore doses of vaccine in May Center sets quota - टीकाकरण: राज्यों के द्वारा खरीद के लिए वैक्सीन की सिर्फ 2 करोड़ खुराक, केंद्र नेकेंद्र सरकार के मुताबिक, मई में राज्यों को 18-44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए सिर्फ दो करोड़ डोज ही दी जाएंगी। केंद्र ने कहा कि इस महीने वैक्सीन की 8.5 करोड़ खुराक उत्पादन होने की उम्मीद है। केंद्र ने कहा कि वह उन खुराकों के लिए भी कोटा तय कर चुका है कि जो राज्यों द्वारा सीधे वैक्सीन निर्माताओं से खरीदने की जरूरत है।Vaccination: States Can Procure Only 20 Million Covid-19 Jabs For 18+ In May - Vaccine: राज्य मई में 18+ वालों के लिए खरीद सकते हैं सिर्फ दो करोड़ डोज, केंद्र ने तयकेंद्र सरकार ने कहा कि मई में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए राज्यों को वैक्सीन की दो करोड़ की डोज भेजी जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वैक्सीन डोज का समान रूप से वितरण हो। आपको बता दें कि कुछ राज्यों ने शिकायत की है कि उनका आवंटन अपर्याप्त है।बता दें कि सरकारी आंकड़े के मुताबिक, देश में 18 से 44 वर्ष के बीच के लगभग 59.5 करोड़ लोग हैं।Vaccination State governments may buy only 2 crore doses of vaccine in May Center sets quota - टीकाकरण: राज्यों के द्वारा खरीद के लिए वैक्सीन की सिर्फ 2 करोड़ खुराक, केंद्र नेबीते हफ्ते के अंत में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी प्रतिक्रिया दाखिल की गई है। इसमें कहा कि राज्य निर्माताओं से टीकों की खरीद कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने वैक्सीन निर्माताओं से परामर्श करके प्रत्येक राज्य की 18-44 आयु वर्ग की आबादी के आधार पर कोटा निर्धारित किया है। राज्य केवल तय मात्रा में वैक्सीन की डोज ही खरीद करेंगे ताकि राज्यों के बीच टीके की उपलब्धता में कोई असमानता न हो।पहले मास्क से छुटकारा मिला, अब 2022 के लिए भी वैक्सीन खरीदी, कोरोना को ऐसे हरा रहा ये देश | Israel closes long-term COVID-19 vaccine deals with Pfizer and Moderna| TV9 Bharatvarshकेंद्र सरकार की वैक्सीन के लिए शर्तें
केंद्र सरकार ने भारत में वैक्सीन निर्माताओं के लिए कुछ शर्तों को अनिवार्य कर दिया है। इसके मुताबिक, व्यापक रूप से उपयोग किए जा रहे दोनों शॉट्स भारत में बनाए गए हैं। कंपनियों को वैक्सीन स्टॉक की 50 प्रतिशत आपूर्ति केंद्र सरकार को करनी है। इसके बाद की वैक्सीन को कंपनी निजी खरीदारों और राज्य सरकारों को बेच सकती है।पंजाब को 18+ का टीकाकरण शुरू करने के लिए 1 लाख टीकों का इंतज़ार पर 2.63 करोड़ की है और ज़रूरतबता दें कि देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। 1 मई से टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू किया गया है, जिसके तहत 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

दिल्ली -जेएनयू बना युद्ध का अखाड़ा, एबीवीपी और वामपंथी छात्र दलों के बीच जम के मारपीट

News Times 7

उत्तर प्रदेश मे बढा लाकडाउन, आँशिक तौर पर 7 जून तक प्रभावी

News Times 7

500 क्विंटल देसी-विदेशी फूलों से सजाई जा रही है राम की नगरी अयोध्या

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़