News Times 7
Other

भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में आज जबरदस्त उछाल

भारतीय बाजारों में आज सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा है. एमसीएक्स पर आज गोल्ड 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 47,670 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी 0.26 फीसदी बढ़कर 72,000 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब आ गई है. अगर देखा जाए तो शादियों के सीजन के साथ ही सोने के भाव में चमक आने लगी है.Gold price today: 10 ग्राम सोने और 1 किलो चांदी के भाव में आया जबरदस्त उछाल, जानिए नया रेट | Zee Business Hindi
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां सोने की दरें सपाट लेवल पर ट्रेड कर रही हैं. हाजिर सोना 1,815 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
सोने की नई कीमतें 07 May 2021शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 47,670 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. कल गोल्ड के भाव 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 47,108 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए थे.Gold Rate 22 July: silver prices rise at record level gold is also expensive know latest rateचांदी की नई कीमतें (Silver Price, 07 May 2021)- आज चांदी के भाव में 2000 रुपये के तेजी दर्ज की गई. एमसीएक्स पर मई वायदा चांदी की कीमत 0.26 फीसदी बढ़कर 71,869 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. वहीं कल चांदी की कीमत 69,809 रुपये प्रति किलोग्राम थी.Gold Rate 22 July: silver prices rise at record level gold is also expensive know latest rate

क्‍यों आ रही गोल्‍ड के दाम में तेजी

एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट के कारण भारतीय बाजारों में सोने के भाव बढ़ गए हैं. वहीं, कोरोना वायरस के नए मामलों में आई तेजी के कारण लोग फिर सुरक्षित निवेश विकल्‍प की ओर रुख कर रहे हैं. इससे सोने की कीमतों को समर्थन मिल रहा है.Gold Rate: Gold prices now towards new highs know condition of entire marketइस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता

Advertisement

बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.Gold Rate on 8 July Jumps Rs 723 On Global Cues, Silver Falls, Know Prices इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

असम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वहीं गृहमंत्री अमित शाह आज से असम और पश्चिम बंगाल से चुनाव प्रचार करेंगे शुरू,ममता करेंगी रोड शो

News Times 7

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू

News Times 7

एम्स में आज पीएम मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़