News Times 7
Otherबड़ी-खबरराजनीति

मिशन बंगाल- ममता पर योगी का वार ,बंगाल में अराजकता, आतंकवाद और भ्रष्टाचार है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार की कमान संभालने के लिए पहुंच गए हैं। वे मुस्लिम बहुल मालदा जिले में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। बंगाल पहुंचने से पहले योगी ने ट्वीट कर कहा था, ‘नमस्कार बंगाल… सनातन संस्कृति की जागृत धरा पर आज आप सभी के बीच उपस्थित होने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हो रहा है। ‘वंदे मातरम्’ के अमर उद्घोष से संपूर्ण देश की राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाली वीर भूमि को मेरा नमन… जय श्री राम।’Image

रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मालदा भारत की सनातन की भूमि हैं, मैं इसे कोटि-कोटि नमन करता हूं। मैं स्वयं को धन्य मानता हूं कि मैं चैतन्य महाप्रभु की इस पवित्र भूमि पर आया। बंगाल परिवर्तन की धरती रही है। ये देवी गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की धरती है। जिसने भारत को राष्ट्रगान दिया। इस धरती ने भारत को पहला नोबेल पुरस्कार दिया था। बंगाल में आज अराजकता की स्थिति है, जिससे पूरे देश को दुख होता है। बंगाल मेम भाजपा की सरकार बनाकर एक नए परिवर्तन को आगे बढ़ाना है।सीएम योगी बोले-राम मंदिर बर्दाश्त नहीं इसलिए विपक्ष करवा रहा है किसान  आंदोलन | CM Yogi hit out at the opposition says unhappiness over the Ram  temple's construction in Ayodhya - Hindi

यूपी के मुख्यमंत्री ने रैली में कहा कि यह बंगाल की पारंपरिक संस्कृति की सीट है और यहां से बंगाल में परिवर्तन लाया जाना चाहिए। भारत का नेतृत्व करने वाला बंगाल आज कहां है? आज बंगाल में अराजकता, आतंकवाद और भ्रष्टाचार है। आज बंगाल में सत्ता प्रायोजित अपराध और आतंकवाद न केवल यहां की सुरक्षा के सामने संकट खड़ा कर रहा है बल्कि देश की सुरक्षा को भी चुनौती देता दिखाई देता है। आज बंगाल में दुर्गापूजा पर प्रतिबंध लगाया जाता है। ईद में जबर्दस्ती गौ हत्याएं प्रारंभ कराई जाती हैं। आज जब बंगाल में अराजकता और बदहाली दिखाई देती हैं तो पूरे देश को पीड़ा होती है। आज बंगाल में गरीबी और बदहाली है। बंगाल में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं होने दिया जाता है।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

महंगे गैस सिलेंडर में ₹200 की कमी का सरकार ने लिया फैसला

News Times 7

बिहार में नक्सलियों की एक बड़ी कोशिस नाकाम गया में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एके-56, AK-47 जैसे हथियार के साथ नक्सली गिरफ्तार

News Times 7

उत्तर प्रदेश में आशा कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस ने खेला दांव ,कहा सरकार बनने पर 10 हजार देंगे महीना

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़