News Times 7
स्वस्थ

फेफड़ों की क्षमता को सुधारने के लिए एक्सरसाइज करना जरूरी ,ये खास एक्सरसाइज से होगा सुधार

कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा फेफड़ों (Lungs) पर असर कर रहा है. ऐसे में फेफड़ों को स्ट्रॉन्ग बनाना बहुत ही जरूरी है ताकि इन्हें किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से बचाया जा सके. ऐसे में फेफड़ों की क्षमता को सुधारने के लिए एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी है. फेफड़े शरीर को शुद्ध ऑक्सीजन देने का काम करते हैं. शरीर में प्रत्येक गतिविधि ऑक्सीजन पर निर्भर है, जिसमें कोशिकाओं के चयापचय कार्य शामिल हैं.Know Advantages And Disadvantages Of Aerobic Dance In Hindi

फेफड़े शरीर के हर हिस्से में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करते हैं और कुछ एक्सरसाइज आपको सांस लेने में मदद करते हैं. लंग एक्सरसाइज आपके फेफड़ों को वायुप्रवाह और ऑक्सीजन लेवल को मैनेज करने में अधिक कुशल बनाने के तरीके प्रदान करते हैं. इस समय कई लोग मजबूत फेफड़ों के लिए एक्सरसाइज के बारे में जानना चाहते हैं. आइए आपको बताते हैं कि किन एक्सरसाइज की मदद से आप अपने फेफड़ों को मजबूत बना सकते हैं.Woman during abdominal training, sit-up - HMEF00035 - Epiximages/Westend61एरोबिक्स
एरोबिक्स एक लयबद्ध गति से बड़े मांसपेशी समूहों को टारगेट करके फेफड़ों की क्षमता को बढ़ाने वाली एक्सरसाइज है. एरोबिक्स करने से दिल और फेफड़े मजबूत होते हैं और यह शरीर को धैर्य रखना भी सिखाता है. एरोबिक्स करने से शरीर अधिक कुशलता से ऑक्सीजन का उपयोग करने में सक्षम होता है और यह सांस लोने की क्षमता को भी बढ़ा सकता है. आपको लंबे ब्रिस्क वॉक के लिए रोजाना जाना चाहिए. स्थिर बाइकिंग एक अन्य प्रकार की एरोबिक एक्सरसाइज है जो फेफड़ों की क्षमता में सुधार करने में मदद कर सकती हैExercise For Strong Lungs: 8 Easy And Effective Exercises That Increase Lung Capacity By Strengthening The Lungs - Exercise For Strong Lungs: फेफड़ों को मजबूत कर इनकी कैपेसिटी बढ़ाने वाली 8 आसान
फेफड़े को मजबूत बनाने वाले एक्सरसाइज

मांसपेशियों को कसने वाले एक्सरसाइज आपके ऊपरी शरीर के लिए बहुत अच्छे होते हैं और फेफड़ों के लिए विशेष रूप से अच्छे होते हैं. ये एक्सरसाइज मांसपेशियों को मजबूत करते हैं जो सांस लेने में मदद करते हैं. इसके अलावा यह फेफड़ों के कामकाज में सुधार करने में भी मदद करते हैं. पिलेट्स फेफड़ों की क्षमता बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.to strengthen the lungs do these special exercises oxygen level will improve purहंसना और गाना

Advertisement

पेट की मांसपेशियों पर काम करने वाली कोई भी एक्टिविटी फेफड़ों पर भी काम करती है. हंसना और गाना दोनों की फेफड़ों को स्ट्रॉन्ग रखते हैं. हंसने से न केवल आपके फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है बल्कि फ्रेश हवा फेफड़ों में प्रवेश करती है. इसी तरह गाना गाने से डायाफ्राम की मांसपेशियां काम करती हैं जो फेफड़ों की क्षमता को बढ़ाने में मदद करती हैं.The benefits of water-based exercise – Eastern Shore Sun
वॉटर-बेस्ड एक्सरसाइज

वॉटर वर्कआउट आपके शरीर को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हैं क्योंकि पानी प्रतिरोध के स्रोत के रूप में काम करता है. यह फेफड़ों को मजबूत बनाने में मदद करता है. आप पानी में वेट लिफ्टिंग और स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज कर सकते हैं. इसके अलावा स्विमिंग करने से भी फेफड़े मजबूत होते हैं.सरल कार्डियो एक्सरसाइज से ऐसे करें अपने वजन को कम | Cardio Workout to Lose Belly Fat - YouTube
कार्डियो एक्सरसाइज

कार्डियो एक्सरसाइज से फेफड़ों की क्षमता कई गुना तक बढ़ सकती है. फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए दिन में कम से कम 30 मिनट तक कार्डियो एक्सरसाइज जरूर करें. दरअसल जब कोई व्यक्ति तेज एक्सरसाइज करते हुए थक जाता है, तो उसके फेफड़ों को अधिक मेहनत करनी पड़ती है. इससे उनकी क्षमता बढ़ती है.Training Mask Benefits: About, Use, Safety, and More
वर्कआउट इन हाई एलीवेशन

Advertisement

हाई एल्टीट्यूड पर ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है और इसलिए अगर आप इस तरह के एल्टीट्यूड में वर्कआउट करते हैं तो आपके फेफड़ों की क्षमता बहुत अधिक बढ़ सकती है. इसके लिए आपको धीमी गति से शुरू करने की जरूरत है क्योंकि हाई एलीवेशन पर एक्सरसाइज करना बहुत मुश्किल होता है. आपको एलीवेशन को कम करने के लिए अपने शरीर को कम से कम दो सप्ताह देने की जरूरत होती है.5 Must Follow Rules for Push-Up to Avoid Injuryपुश अप्स

पुश अप्स एक सुपर पावर ब्रीदिंग एक्सरसाइज है जो आपके फेफड़ों को ऑक्सीजन को अवशोषित करने की बढ़ी हुई क्षमता प्रदान करता है. इसे आप घर पर ही आसानी से कर सकते हैं.Beginner Ab Workout | Muscle Maker Supplements
एब्डॉमिनल ब्रीदिंग

यह एक साधारण एक्सरसाइज है जिसमें आपको पेट के बल एक हाथ से पीठ के बल लेटना होता है और दूसरे को सीने पर रखना होता है. इसे भी आप घर पर आसानी से कर सकते हैं. यह आपके फेफड़ों को मजबूत बनाता है.

Advertisement

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

कोरोना दुनिया में LIVE:ब्राजील में मौतों का आंकड़ा 1 लाख के पार, 25 हजार केस के साथ यहां का साओ पाउलो सबसे प्रभावित राज्य; दुनिया में अब तक 1.93 करोड़ केस

News Times 7

आयुष्मान भारत योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस का हुआ आसान, जानिये कैसे करे आवेदन ?

News Times 7

जॉन्डिस के मरीजों के खान-पान संबंधित सावधानी और जानकारी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़