असम में मूसलाधार बारिश और बाढ़ कहर बरपा रही है. असम में आई बाढ़ से राज्य के 24 जिलों में 2 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. तूफानी बारिश की वजह से राज्य में भारी तबाही हुई हैं. बाढ़ और लैंडस्लाइड से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. कई गांवों से कम्युनिकेशन पूरी तरह बंद है. हाफलोंग की ओर जाने वाली सभी सड़कें और रेलवे लाइन 15 मई से बंद हैं. राज्य में सेना, वायु सेना, पुलिस और एनजीओ लोगों को सुरक्षित जगह तक पहुंचाने और बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि कई स्थानों पर अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से न्यू कुंजंग, फियांगपुई, मौलहोई, नामजुरंग, दक्षिण बगेतार, महादेव टीला, कालीबाड़ी, उत्तरी बगेतार, सिय्योन और लोदी पंगमौल गांव प्रभावित हुए हैं.
असम के कई जिलों में सड़कें, पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. फसलों तबाह हो गई हैं. कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
राज्य के अन्य हिस्सों से रेल और सड़क संपर्क टूट जाने के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. पटरियां पानी में डूब गई हैं.
बाढ़ के कारण कई ट्रेनें बीच रास्ते में अटक गईं थींं. यात्रियों को निकालने के लिए वायुसेना की मदद लेनी पड़ी. सेना को भी राहत और बचाव में लगाया गया है.
राज्य में सेना, वायु सेना, पुलिस और एनजीओ राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं.