रियलमी इंडिया Realme 8 स्मार्टफोन 5G को भारत में किया लॉन्च ,Realme 8 5G को इससे पहले थाईलैंड में लॉन्च किया गया है। Realme 8 5G में 90Hz की डिस्प्ले है और मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी है। इसके अलावा यह एक 5जी स्मार्टफोन है जो कि नाम से ही जाहिर हो रहा है। इस फोन में वर्चुअल रैम भी दिया गया है। हाल ही में वीवो ने अपनी 60 सीरीज के फोन के साथ 3 जीबी वर्चुअल रैम दिया था। आइए जानते हैं भारत के इस सबसे सस्ते 5जी फोन के बारे में विस्तार से
Realme 8 5G की कीमत
Realme 8 5G की कीमत 14,999 रुपये है, इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। यह फोन सुपरसोनिक ब्लैक और सुपरसोनिक ब्लू कलर में मिलेगा। फोन की बिक्री 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, रिटेल स्टोर और Realme.com से होगी।
Realme 8 5G की स्पेसिफिकेशन
Realme 8 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस 600 निट्स है। डिस्प्ले पर ड्रैगनट्रायल ग्लास का प्रोटेक्शन है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, ARM Mali-G57 MC2 GPU, 8 जीबी LPDDR4x रैम है। साथ ही आपको वर्चुअल रैम भी मिलेगा।
Realme 8 5G का कैमरा
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का सैमसंग GM1 है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.4 है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट है। कैमरे के साथ नाइटस्कैप, प्रो मोड, एआई स्कैन और सुपर मैक्रो जैसे फीचर्स हैं। सेल्फी के लिए रियलमी ने इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
Realme 8 5G की बैटरी
Realme 8 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो कि 18W क्विक चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 185 ग्राम है।
रियलमी इंडिया Realme 8 स्मार्टफोन 5G को भारत में किया लॉन्च
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
Advertisement