1 मई से 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों को भी कोरोना टीका लगेगा। इसके लिए शनिवार यानी 28 अप्रैल से CoWin प्लेटफॉर्म और आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। गौरतलब है कि भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच गया। कोविड के मामले में भारत अब पहले स्थान पर पहुंचने वाला है। इससे पहले अमेरिका में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या थी। भारत में बिगड़े हालात को देखते हुए सरकार ने 1 मई से 18 साल से ऊपर वाले सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन करने का फैसला लिया है।
टीका लगवाने के लिए कोविन एप या आरोग्य सेतु एप से ऐसे करें पंजीकरण :-
—————————————————————————————————————————————————————————–
टीका लगवाने के लिए को-विन एप और आरोग्य सेतु एप से पंजीकरण करा सकते हैं
कोविन-एप पर अपना मोबाइल नंबर डालें, सेंड ओटीपी आइकन पर क्लिक करें, ओटीपी अंकित करें और वेरिफाई बटन दबाएं।
आरोग्य सेतु एप से पंजीकरण कराना चाहते हैं तो को-विन टैब पर क्लिक करें, वैक्सीनेशन टैब पर क्लिक करें, सभी जरूरी जानकारियां भरें, इसके बाद पंजीकरण का पूरा विवरण मिलेगा।
पंजीकृत व्यक्ति एक मोबाइल नंबर पर चार लोगों का पंजीकरण कर सकता है
एप में कैलेंडर आइकन पर क्लिक करें और तारीख का चुनाव करें। इसके बाद लाभार्थी की पूरी जानकारी अंकित करें, टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराएं
16 जनवरी से शुरू है टीकाकरण अभियान
बता दें कि देश में 16 जनवरी को स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने की शुरुआत हुई थी। इसके बाद 2 फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कर और कर्मचारियों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ। वहीं 1 मार्च से 60 साल से अधिक आयु वालों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 साल व उससे अधिक उम्र के लोगों को टीका लगना शुरू हुआ है और अब 1 मई से 18 साल के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा।
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें – 9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com