News Times 7
बिचारब्रे़किंग न्यूज़

क्लाइमेट चेंज पर वर्ल्ड लीडर्स समिट शुरू ,अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया उद्घाटन

क्लाइमेट चेंज पर वर्ल्ड लीडर्स समिट शुरू ,अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया उद्घाटन ,प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस समिट को संबोधित किया। उन्होंने अपने संक्षिप्त भाषण की शुरुआत नमस्कार से की। कहा- मैं बाइडेन का इस समिट के आयोजन के लिए शुक्रिया अदा करता है। मानवता गंभीर संकट से गुजर रही है। क्वॉड समिट में पीएम मोदी को देखकर जो बाइडेन बोले-आपको देखकर अच्छा लगामानवता को बचाने के लिए हमें ठोस कदम उठाने होंगे। इसमें क्लाइमेट चेंज सबसे अहम है। हमने विकास की चुनौती के बीच भी इसका ध्यान रखना है। हमने सोलर अलायंस और डिजास्टर मैनेजमेंट पर काफी काम किया है। हम इसमें सहभागिता का प्रयास कर रहे हैं। ताकि दूसरे देशों को भी मदद दे सकें। बाइडेन और मैंने इस बारे में चर्चा की है। अगर हम इस बारे में गंभीरता से प्रयास करें तो दुनिया को आने वाले खतरों से बचा सकते हैं।

समिट के पहले सेशन की थीम है- वर्ष 2030 के लिए हमारी सामूहिक तेज दौड़। समिट में कुल 40 राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं। ये कार्यक्रम कल भी जारी रहेगी।Leaders Summit on Climate will be held on April 22-23 on the initiative of  the US the heads of the 40 most emitting countries will participate -  अमेरिका की पहल पर 22-23

क्लाइमेट चेंज का अकेले मुकाबला संभव नहीं

Advertisement

समिट की शुरुआत करते हुए जो बाइडेन ने कहा- अमेरिका ने कोयला और पेट्रोलियम के उपयोग से होने वाले नुकसान को देखते हुए इनके इस्तेमाल को 50 फीसदी कम करने का फैसला किया है। इससे चीन और दूसरे मुल्कों को सबक मिलेगा और वो भी ऐसे ही कदम उठाएंगे। दुनिया का कोई देश ऐसा नहीं है, जो अकेले क्लाइमेट चेंज की चुनौती से निपट सके। इसके लिए मिलकर काम करना होगा ताकि भविष्य सुरक्षित हो सके।इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में बोले PM-भारत में विज्ञान और तकनीक की  समृद्ध परंपरा - Loktantra Kisan

भारत-चीन जैसे बड़े देशों की भूमिका अहम
बाइडेन ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अपने पहले भाषण में इस समिट और क्लाइमेट चेंज के मुद्दे का जिक्र किया था। अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि अगर ग्लोबल क्लाइमेट में सुधार लाना है तो भारत और चीन जैसी बड़े देशों और अर्थव्यवस्थाओं को अहम भूमिका निभानी होगी।QUAD Leaders' Virtual Summit: PM मोदी ने बताया एजेंडा, बाइडेन के साथ जापान,  आस्ट्रेलिया के PM शामिल » Press24 News Hindi

जिम कैरी ने तैयार किया था जिनपिंग को
चीन और अमेरिका के बीच कई मुद्दों पर तनातनी है। पहले माना जा रहा था कि जिनपिंग इस समिट में हिस्सा नहीं लेंगे। बाद में बाइडेन के पर्यावरण दूत जिम कैरी ने चीन के विदेश मंत्री से इस बारे में बातचीत की। इसके बाद तय हुआ कि जिनपिंग भी वर्चुअल समिट का हिस्सा होंगे।

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

मामा शिवराज की राज में इलाज के लिए तड़पते मासूम की साँसे माँ की गोग में टूटी

News Times 7

पप्पू यादव का मंच हुआ धाराशायी, टूटा हाथ

News Times 7

पंजाब के मुख्यमंत्री ने अपने ही कैबिनेट मंत्री को रिश्वत लेने के जुर्म में दिखाया बाहर के रास्ता हुए गिरफ्तार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़