News Times 7
कोरोनाटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

भारतीयों की न्यूजीलैंड में 11 से 28 अप्रैल तक एंट्री पर बैन, सिंगापुर ने 8 हजार वीजा पर लगाई रोक

 न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उनके देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 23 मामलों में से 17 भारतीय हैं। ये सभी भारत से लौटे थे। इसलिए यह फैसला लिया गया है। सिंगापुर ने भी भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 8 हजार भारतीयों के वीजा रोक दिए हैं। ये वो भारतीय हैं जो पिछले साल कोरोना काल के दौरान सिंगापुर से भारत आए थे और अब वापस जाना चाहते हैं।Newzealand Ban Entry of Indian Travellers due to Coronavirus New cases Increased

23 नए मरीजों में 17 भारत से लौटने वाले
न्यूजीलैंड में पिछले कुछ दिनों के अंदर कोरोना के 2,531 नए केस सामने आए हैं। प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि भारत से आने वाले यात्रियों में कोरोना के मामले सामने आ रहे थे। इसलिए ये अस्थाई बैन लगाया गया है। न्यूजीलैंड के नागरिकों पर भी ये लागू होगा। हमारी सरकार ऐसे और देशों पर भी नजर बनाए है, जहां कोरोना के केस तेज से बढ़ रहे हैं। अगर जरूरत पड़ी तो दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों पर भी बैन ल गाया जाएगा।New Zealand suspends entry for travellers from India due to high COVID 19 cases

PM जैसिका अर्डर्न ने कहा कि ये कोई स्थाई प्रतिबंध नहीं है। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए इसे लागू किया गया है। उम्मीद है कि इस कदम से कोरोना संक्रमण रोकने में कुछ मदद मिलेगी।Best And Worst Large UK Airports - Which?

Advertisement

भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 1.29 करोड़
भारत में बुधवार को रिकॉर्ड 1 लाख 26 हजार 265 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से अब तक ये पहली बार है, जब एक दिन के अंदर इतने लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसके पहले 6 अप्रैल को एक दिन के अंदर 1.15 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे।कोरोना का खौफ: न्यूजीलैंड ने भारत से आ रहे लोगों की एंट्री पर 11 से 28 अप्रैल तक लगाई रोक - new zealand banned entry of people coming from india from april 11 to 28

बुधवार को 684 मरीजों की मौत भी हो गई और 59 हजार 129 लोग रिकवर हुए। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1.29 करोड़ से अधिक हो गया है। इनमें 1.18 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.66 लाख मरीजों की मौत हो गई। 9 लाख 5 हजार मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।Everything You Need To Know About Arriving In A New Zealand Airports

सिंगापुर में 11 हजार लोगों की जा सकती है नौकरी
सिंगापुर में काम कर रहे 11 हजार लोगों की नौकरी भी जा सकती है। इनमें 7 हजार भारतीय हैं। वहां के श्रमिक विभाग ने आदेश जारी किया है कि नौकरी कर रहे दूसरे देश के लोगों को 1 मई तक वर्क परमिट लेना ही होगा। परमिट तभी मिलेगा, जब कंपनी के पास विदेशी वर्कर्स का कोटा हो। इस आदेश के पीछे सिंगापुर सरकार की मंशा लोकल लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराना बताई जा रही है।New Zealand Suspends Entry for Travellers from India Due to High COVID-19 Cases

Advertisement

22 बार अप्लाई करने के बाद भी नहीं मिला वीजा
बेस्टिन बेनिन शादी के लिए पिछले साल 20 मार्च को भारत आए थे। सिंगापुर में वीजा के लिए 12 बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन मंजूरी नहीं मिली। वहीं, IT एक्सपर्ट वी. रेड्डी पिता की सर्जरी कराने हैदराबाद गए थे। वे 22 बार आवेदन दे चुके हैं पर स्वीकार नहीं हुआ है। उन्हें भारत में भी नौकरी नहीं मिल रही है।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

कोविड19 से होने वाली मौतों के आँकड़ों को कम करके दिखाना भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए ख़तरनाक़ खेल साबित हो सकता है

News Times 7

BSNL खोलेगी नौकरी का पिटारा 11705 पदों पर जल्दी ही होंगी भर्तियां

News Times 7

कोरोना संक्रमण की रफ्तार मे कमी पर मौत के रफ्तार पहले जैसे, जानिए बिते 24घंटे के हाल….

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़