सोमवार को राज्य में सरायकेला खरसावां जिला छोड़ बाकी सभी 23 जिलों में कुल 1086 नए संक्रमित मिले हैं. साथ ही 10 लोगों की एक ही दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से मौत हो गई. राज्य में पिछले एक महीने में देखते ही देखते कोरोना के एक्टिव केस (Active case) की संख्या बढ़कर 5,882 हो गई. इससे लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया है.
झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार को कोरोना के 569 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, 3 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है. झारखंड में रांची कोरोना संक्रमण का केंद्र बना हुआ है. राज्य में मिले कुल संक्रमितों के 55 फीसदी केस रांची में हैं. इससे सरकार के साथ ही स्थानीय प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ गई हैं.
5 ज़िले में सबसे ज्यादा केस
सबसे ज्यादा 569 केस रांची में मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम में 99, दुमका में 56, बोकारो में 52 और रामगढ़ में 35 नए केस मिले हैं.
संक्रमण से लगातार हो रही लोगों की मौत
झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना से एक दिन में ही 10 लोगों की मौत ने सबको हिला कर रख दिया है. सोमवार को रांची में 3 तो पूर्वी सिंहभूम में 2 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. इसके अलावा बोकारो, धनबाद, लोहरदगा, साहेबगंज और सिमडेगा में 1- 1 व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है.
रिकवरी रेट गिरकर 94.52% हुआ
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जहां रिकवरी रेट घटकर 94.52% रह गया है. वहीं, 7 डेज ग्रोथ रेट बढ़कर 0.55% और मोर्टेलिटी रेट 0.88% है. राज्य में कोरोना का 7 डेज डबलिंग डे भी अब घटकर महज 126.63 दिन का रह गया है. एक समय यह राज्य में 2000 दिन के करीब पहुंच गया था.