News Times 7
कोरोना

होली के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी ,पिछले 24 घंटे में कोरोना के 68,020 नए मामले

होली के पर्व के बीच सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 68,020 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि रविवार को 62,714 नए मामले और 312 मौतें दर्ज की गई थीं।कोरोना महामारी के दौरान कहीं पीछे छूट न जाए महिला स्वास्थ्य के मुद्दे |  फेमिनिज़म इन इंडिया

बहरहाल, देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,39,644 हो गई है। जबकि 291 लोगों की मौत के बाद कुल मौतों की संख्या 1,61,843 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,21,808 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,13,55,993 है। वहीं देश में अब तक कुल 6,05,30,435 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।Coronavirus in Kerala: As cases spike, govt bans assembly of more than 5  people - The Financial Express

वायरस की दूसरी लहर का असर
बता दें कि देश के एक दर्जन से अधिक राज्य कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं। महामारी को नियंत्रण में लाने का अनुभव होने के बावजूद इन राज्यों में स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है। इसकी मुख्य वजह वायरस का पहले से ज्यादा आक्रामक होना है। आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना वायरस की आक्रामकता में 300 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। केंद्र सरकार ने महामारी की दूसरी लहर के लिए राज्यों को जिम्मेदार ठहराया है।Highlights: 24,492 New Coronavirus Cases, 131 Deaths In 24 hours In India

Advertisement

इस साल मार्च में रोज आ रहे 60 हजार से ज्यादा केस
पिछले साल मार्च माह में संक्रमण के मामले बढ़े थे। हालांकि उस दौरान प्रतिदिन औसतन 187 संक्रमित मरीज मिल रहे थे। इसके बाद जुलाई में हर दिन 60 हजार से ज्यादा मरीज मिलने लगे थे, लेकिन इस बार कोरोना वायरस ने मार्च के महीने में ही 60 हजार से अधिक का आंकड़ा छू लिया है। बीते 30 दिन में तीन लाख से ज्यादा सक्रिय मरीज हो चुके हैं।Coronavirus update 68020 new cases in last 24 hours 291 people died

वायरस को काबू में लाना और भी मुश्किल 
बता दें कि इससे पहले कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी 200 फीसदी की वृद्धि दर्ज की जा चुकी है। वायरस के फैलाव में आई इस तेजी को लेकर विशेषज्ञ भी चिंतित हैं। उनका कहना है कि इस बार महामारी पर नियंत्रण पाना और भी ज्यादा मुश्किल हो सकता है।Kerala tops India's daily Covid-19 cases. What went wrong? - India Today  Insight News

जानकारी के अनुसार, पिछले साल मार्च में औसतन 187 मामले रोज सामने आ रहे थे। अप्रैल में 1,801, मई में 8,336, जून में 18,641 और जुलाई में 52,783 मामले औसतन मिल रहे थे। अगस्त में हर दिन मिलने वाले मामले 78,512 और सितंबर में 86,821 तक पहुंच गए थे, लेकिन अक्तूबर से लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। इसी साल 26 फरवरी को एक दिन में 16,488 मामले मिले थे जिसके चलते सक्रिय मरीजों की संख्या 1.59 लाख से भी अधिक हो गई।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

बिहार में पुलिसकर्मी अब ड्यूटी के दौरान नहीं कर सकेंगे मोबाइल पर बात

News Times 7

महाराष्ट्र के बाद आज से कर्नाटक में लगा नाइट कर्फ्यू, 2 जनवरी तक रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा लागू…

News Times 7

दिल्ली मे 1सप्ताह से लगातार बढ रहे है कोरोना के मरीज, तिसरे चरण मे कोरोना

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़