News Times 7
कोरोनाब्रे़किंग न्यूज़

शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कुल 32 घंटे का लॉकडाउन

भोपाल, इंदौर और जबलपुर में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कुल 32 घंटे का लॉकडाउन रहेगा ,मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में रिकाॅर्ड 1140 नए संक्रमित मिलने के बाद सरकार अब सख्ती बरत रही है। राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में अब हर रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है। तीनों शहरों में अगले आदेश तक हर वीकैंड पर शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कुल 32 घंटे का टोटल लॉकडाउन रहेगा। वहीं, इन तीनों शहरों में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे।Madhya Pradesh: Bhopal-indore-jabalpur Lockdown On March 21,  Schools-colleges To Remain Closed Till March 31 - मध्यप्रदेश:  भोपाल-इंदौर-जबलपुर में हर रविवार लगेगा लॉकडाउन, 31 मार्च तक बंद ...

लाॅकडाउन को लेकर गृह विभाग निर्देश जारी कर दिए हैं। इधर, मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षाएं 21 मार्च रविवार से ही शुरू होने जा रही हैं। लॉकडाउन के बावजूद अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आ-जा सकेंगे। दूसरी परीक्षाओं के लिए भी यह छूट दी गई है।

सालभर बाद फिर लौटा लॉकडाउन
कोरोना के चलते पिछले साल 22 मार्च से लॉकडाउन शुरू हुआ था, उसके ठीक एक साल बाद 21 मार्च को MP में दोबारा लॉकडाउन लगेगा। राज्य में बिगड़ते हालात के मद्देनजर CM शिवराज ने बंगाल से लौटकर एयरपोर्ट से सीधे मंत्रालय पहुंचकर समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, डीजीपी विवेक जौहरी, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ. राजेश राजौरा और प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला शामिल थे।बनारस में रिंग रोड के लोकार्पण के बाद उस पर रोड शो कर सकते हैं पीएम मोदी

Advertisement

MP का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.5% हुआ
बैठक में अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि पिछले दिन (गुरुवार को) राज्य में 21 हज़ार कोरोना टेस्ट किए गए। इसमें प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 5.5 % आया है, जो बहुत ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मार्च में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है, जो ज्यादा खतरनाक है। संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है, लेकिन बाजारों में लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। इससे संक्रमण के तेजी से फैलने का खतरा है।

इंदौर और भोपाल में हालात सबसे ज्यादा बिगड़े
इंदौर और भोपाल में सबसे तेजी से संक्रमण फैल रहा है। इंदौर में मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर 300 के पार पहुंच गया है। यहां 2 महीने 26 दिन बाद 302 केस मिले हैं। इसी तरह भोपाल में 3 महीने 7 दिन बाद एक दिन में 203 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़ने का एक आधार टेस्टिंग बढ़ना भी है। दो दिन पहले तक 18 हजार तक टेस्ट हो रहे थे, लेकिन 18 मार्च को संख्या बढ़ा कर 20,770 की गई। ऐसे में संक्रमितों की संख्या भी बढ़ गई। CM शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कोरोना की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।Coronavirus Updates: Coronavirus Cases in India COVID-19 Lockdown COVID-19  outbreak - Coronavirus India Updates: भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 21,000  पार, बीते 24 घंटे में 41 की मौत और 1,409 नए मामले

पिछले साल की तुलना में ज्यादा खराब हालात
अगर पिछले साल से तुलना करें तो प्रदेश में 9 जुलाई 2020 को अनलॉक-3 के दौरान हर रविवार को लॉकडाउन करने का आदेश जारी हुआ था। तब प्रदेश में कोरोना ग्रोथ रेट 2.26% थी, जो इस बार बढ़कर 5.5% हो गई है। उस समय प्रदेश में कुल केस 305 थे और भोपाल, इंदौर और जबलपुर में संक्रमितों की संख्या 120 थी। 12 जुलाई से 30 अगस्त तक 8 सप्ताह तक रविवार को लॉकडाउन रहा था। जब रविवार का लॉकडाउन खत्म किया गया था, तब प्रदेश में कुल केस 1532 थे। इनमें से 576 केस भोपाल, इंदौर और जबलपुर में ही थे।

Advertisement

तीनों शहरों में समारोह के लिए अनुमति जरूरी
बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इंदौर, भोपाल और जबलपुर में सामाजिक समारोह आयोजित करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। बिना इजाजत के किसी भी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने पर कार्रवाई होगी।Coronavirus lockdown in India LIVE news: सिक्किम में लॉकडाउन 1 अगस्त तक  बढ़ा, पुडुचेरी में सप्ताह में एक दिन फुल कर्फ्यू हो सकता है लागू - The  Financial Express

उज्जैन, रतलाम में भी रात 10 बजे से बाजार बंद
सरकार ने साफ कर दिया है कि भोपाल, इंदौर और जबलपुर के साथ रोजाना ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर और खरगोन में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बाजार बंद हो जाएंगे। केवल मेडिकल, राशन और खानपान की दुकानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।Lockdown in Lucknow: 20 se Lucknow ke 4 elako me lakdaun, 24 ki raat 10  baje tak lagu rahegi vyavastha, Lockdown in Lucknow: 20 से लखनऊ के 4 इलाकों  में लॉकडाउन, 24

महाराष्ट्र आने-जाने वाली बसों पर पाबंदी
इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री ने कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान सभी कलेक्टरों और सीएमएचओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूदा हालात को लेकर चर्चा की थी। इस बैठक के बाद महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में आने और जाने वाली यात्री बसों पर 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी थी।Gorakhpur Weekly Lockdown Start For Two Days See Latest Photos Update News  - आज और कल पूरे शहर में 'लॉकडाउन', चप्पे- चप्पे पर है पुलिस प्रशासन की कड़ी  निगरानी, तस्वीरों में देखें

Advertisement

शिवराज ने की मास्क लगाने की अपील
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। फिर से गंभीर स्थिति न हो, इसके लिए सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, कहीं भीड़ न करें। जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं वे न केवल अपनी, बल्कि समाज में सभी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

तेजस्वी को कुशवाहा की चेतावनी -तेजस्वी का वही हाल होगा जो चिराग का हुआ

News Times 7

कहर बनकर टूट रही है महंगाई 250 रूपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर

News Times 7

Gurmeet Ram Rahim: हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार से मांगा जवाब, पूछा- डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम किस आधार पर दी फरलो

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़